फोन-0542-2333378
ईमेल: varanasipressclub@gmail.com

समाचार

सत्य एवं संतुलित रिपोर्टिंग आज की जरूरत लुम्बिनी (नेपाल) से पहुंचे पत्रकारों ने आपसी सहयोग को बढ़ाने पर की चर्चा

वाराणसी, 30 नवम्बर। काशी पत्रकार संघ के परिसर में भारत-नेपाल की पत्रकारिता एवं सांस्कृतिक मित्रता एक बार फिर जीवंत होती दिखाई दी। रविवार को लुम्बिनी प्रेस क्लब एवं महाराजगंज प्रेस क्लब के पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल पराड़कर स्मृति भवन पहुंचा, जहाँ दोनों देशों के पत्रकारों ने आपसी संवाद के माध्यम से न केवल पेशेवर चुनौतियों पर चर्चा की, बल्कि साझा सांस्कृतिक विरासत को भी रेखांकित किया। बैठक में संवाद का केंद्र पत्रकारिता के बदलते स्वरूप, फेक न्यूज़ की चुनौती, डिजिटल मीडिया के प्रभाव और सीमावर्ती क्षेत्रों में रिपोर्टिंग के विशेष अनुभव रहे। दोनों देशों के पत्रकारों ने बताया कि सत्य और संतुलित रिपोर्टिंग आज पत्रकारिता की सबसे बड़ी आवश्यकता है।
लुम्बिनी प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमल राय मांझी ने लुम्बिनी-वाराणसी के बीच सदियों से चले आ रहे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संबंधों पर भी विस्तार से चर्चा की। महाराजगंज प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमित त्रिपाठी ने कहा कि बुद्ध की जन्मभूमि लुम्बिनी और उनके प्रथम उपदेश की भूमि काशी, दोनों शहर लंबे समय से सांस्कृतिक आदान-प्रदान के प्रतीक रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल ने इस ऐतिहासिक जुड़ाव को और मजबूत बनाने पर सहमति जताई। चर्चा के दौरान भारत-नेपाल मैत्री संबंधों को और सुदृढ़ करने, मीडिया के आपसी सहयोग को बढ़ाने और सांस्कृतिक एवं पत्रकारों मुद्दे पर होने वाले कार्यक्रमों में सहभागी बनने की योजनाओं पर भी सकारात्मक विचार प्रस्तुत किए गए।
काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अरुण मिश्र ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि ऐसे संवाद आगे भी होते रहेंगे, जिससे दोनों देशों के मीडिया के बीच विश्वास, समझ और सहयोग की नई राहें खुलेंगी। पूर्व अध्यक्ष योगेश कुमार गुप्त ने कहा कि इस बैठक से सिर्फ दो देशों के पत्रकारों के बीच संवाद का अवसर बना, बल्कि पत्रकारों के बीच आपसी एकजुटता, सदभाव और प्रेम को बढ़ावा मिलेगा। संचालन मंत्री अश्वनी श्रीवास्तव ने किया। बैठक में संघ के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण तिवारी, सुनील शुक्ला, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंदन रूपानी, मंत्री विनय शंकर सिंह, राममिलन श्रीवास्तव, शंकर चतुर्वेदी, अमित शर्मा, लुम्बिनी प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष दीपेन्द्र बडवाल, दीपक घिमिरे, प्रकाश न्यौपाने, विष्णु भट्टराई, रविन्द्र प्रताप गुप्ता, भीम भंडारी, मो॰ हबीब, माधव दुणाना, दीपेश पछाई, कुलमणि ज्ञवाली, शारदा मल्य, कृष्ण प्रसाद ठकाल, जयकेश एवं महाराजगंज प्रेस क्लब से जुड़े आलोक जोशी, सुदेश त्रिपाठी, अंगद शर्मा, रोहित कन्नौजिया आदि मौजूद थे।
अश्वनी श्रीवास्तव
मंत्री

हिन्दी सुरक्षित तो देश सुरक्षित: डॉ॰ नीरजा माधव काशी पत्रकार संघ की ओर से पराड़कर जी की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन

वाराणसी। हिन्दी यदि सुरक्षित रहेगी तो देश सुरक्षित रहेगा। यहीं नहीं हिन्दी पत्रकारिता भी जीवंत बनी रहेगी। यह बात हिन्दी की सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ॰ नीरजा माधव ने कहीं। वे पराड़कर स्मृति भवन में पराड़कर जयंती पर स्वातंत्र्यपूर्व हिंदी पत्रकारिता के युगपुरुष संपादकाचार्य बाबूराव विष्णु पराड़कर जी की जयंती पर सोमवार को ’पराड़कर युग से डिजिटल युग तक: पत्रकारिता के मूल्य और बदलाव’ विषयक संगोष्ठी को सम्बोधित कर रही थीं।
उन्होंने कहा कि हिन्दी भाषा को बचाए जाने के साथ ही उसके साथ किये जा रहे खिलवाड़ के प्रति सजग रहना जरुरी है। इसके लिए आवश्यक है कि पत्रकार अपने भाषाई अधिकारों का कर्तव्यबोध के साथ प्रयोग करें, ताकि हिन्दी को बचाया जा सके। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि हिन्दी भाषा नहीं बची तो पत्रकारिता भी समाप्त हो जायेगी।
संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि महामना मदन मोहन मालवीय हिन्दी पत्रकारिता संस्थान, काशी विद्यापीठ के निदेशक डॉ॰ नागेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि मौजूदा दौर में हिन्दी पत्रकारिता चिंता की नहीं चिंतन का विषय है। हिन्दी पत्रकारिता को शीर्ष स्थान प्रदान करने वाले बाबू विष्णु राव पराड़कर के सन्दर्भ में नयी पीढ़ी को जानकारी युक्त करने की आवश्यकता है। यह अचरज भरा है कि पराड़कर जी के नाम पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय अथवा काशी विद्यापीठ में कोई पीठ अभी तक स्थापित नहीं है। इसके लिए पहल की आवश्यकता है।
प्रखर समाजवादी व पत्रकार विजय नारायण सिंह ने भी हिन्दी भाषा की वकालत की। अंग्रेजी के बढ़ते वर्चस्व से सावधान रहने की आवश्यकता पर बल दिया। डॉ॰ कवीन्द्र नारायण ने कहा कि पत्रकारिता में हो रहे क्षरण की दिशा में सकारात्मक चिंतन की जरूरत है। सम्पादकाचार्य पराड़कर का स्मरण करते हुए डा॰ अत्रि भारद्वाज, योगेश कुमार गुप्त, राजनाथ तिवारी, डा॰ बेनी माधव मिश्र, एके लारी ने अपने विचार व्यक्त किये। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अरुण मिश्र ने की। महामंत्री जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु उपाध्याय तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण तिवारी ने किया।
इस मौके पर कोषाध्यक्ष डॉ॰ जयप्रकाश श्रीवास्तव, अखिलेश मिश्र, कैलाश यादव, सुनील शुक्ला, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, आलोक मालवीय, आनन्द कुमार मौर्य, एमडी जावेद, उमेश गुप्ता, विजय शंकर गुप्ता, राजेन्द्र यादव, मोहम्मद अशफाक सिद्दीकी, डा॰ जिनेश कुमार, राममिलन लाल श्रीवास्तव, मनोज कुमार राय, श्रीधर त्रिपाठी, मुन्ना लाल साहनी, आशुतोष पाण्डेय आदि मौजूद थे।
जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
महामंत्री

मीडियाकर्मियों ने उठाया होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का लाभ

वाराणसी, 23 सितम्बर, 2025। काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब की ओर से होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन मंगलवार को पराड़कर स्मृति भवन में आयोजित हुआ। यह शिविर प्रदेश सरकार के ‘‘आयुष आपके द्वार’’ अभियान के तहत लगाया गया। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सकों ने परामर्श के साथ निःशुल्क दवाएं मीडियाकर्मियों व उनके परिजनों को दीं।
इसके पूर्व शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ रचना श्रीवास्तव ने किया। डॉ॰ रचना ने कहा कि मीडियाकर्मियों के लिए जब भी जरूरत होगी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे। वहीं योग प्रशिक्षक ने निरोग रहने के लिए प्रमुख आसनों का प्रदर्शन किया। स्वागत वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंदन रूपानी ने किया। अध्यक्षीय उद्बोधन संघ के अध्यक्ष अरुण मिश्र दिया। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ अनिल गुप्ता, डॉ॰ विनीत पाण्डेय, डॉ॰ अश्वनी जायसवाल के साथ योग प्रशिक्षक इंदल प्रसाद, मनीष पाण्डेय, रीता जायसवाल के साथ फार्मासिस्ट विनीत श्रीवास्तव व सत्यम ने सेवाएं दी। संचालन क्लब के मंत्री विनय शंकर सिंह ने एवं धन्यवाद ज्ञापन संघ के महामंत्री जितेन्द्र श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान क्लब के कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, संघ के पूर्व अध्यक्ष योगेश कुमार गुप्त, बी॰ बी॰ यादव, वरिष्ठ पत्रकार दयानंद, कृष्ण बहादुर रावत, देव कुमार केशरी, पुरूषोत्तम चतुर्वेदी, देवेश सिंह, संजय गुप्ता, डा॰ रजनीश सिंह, रोहित चतुर्वेदी, पंकज त्रिपाठी, आनन्द मौर्या, अरुण मालवीय, शंकर चतुर्वेदी, राहुल सिंह, मुन्ना लाल साहनी आदि उपस्थित रहे।
विनय शंकर सिंह
मंत्री

मीडियाकर्मियों के लिए होम्योपैथी चिकित्सा शिविर 23 को

वाराणसी, 20 सितम्बर, 2025। काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब की तरफ से होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन 23 सितंबर को पूर्वाह्न 10ः00 बजे से अपराह्न 2ः00 तक पराड़कर स्मृति भवन में आयोजित किया गया है। इस शिविर में मरीज को परामर्श के साथ ही दवाएं भी निःशुल्क वितरित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस शिविर में सरकारी चिकित्सक की सेवाएं मिलेंगी। ताकि यदि किसी का इलाज आगे भी चलेगा, तो उन्हें यह सेवाएं निशुल्क मिलती रहेंगी। शिविर में जिला होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ रचना श्रीवास्तव के अतिरिक्त डॉ॰ अनिल गुप्ता, डॉ॰ विनीत पाण्डेय, डॉ॰ शशिघर पाण्डेय अपनी सेवाएं देंगे। यह चिकित्सा शिविर हर तरह के मरीजों के लिए उपयोगी होगा। इसमें मौसमी बीमारियों के साथ ही अन्य बीमारियों का भी ईलाज होगा।
विनय शंकर सिंह
मंत्री

आधार संशोधन कैंप का मीडियाकर्मियों ने उठाया लाभ पत्रकारों के हर सहयोग के लिए डाक विभाग सदैव तत्पर: राजीव कुमार

वाराणसी, 16 सितम्बर, 2025। काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब द्वारा सदस्यों, सह सदस्यों एवं आजीवन सदस्य व उनके परिजनों के लिए आधार कैंप का आयोजन मंगलवार को पराड़कर स्मृति भवन में हुआ। कैम्प में नाम, जन्मतिथि, पता, फोटो अपडेट समेत अन्य संशोधन हुए। इस दौरान बच्चों के नए आधार कार्ड भी बनाए गये। इसके पूर्व आधार कैम्प का उद्घाटन प्रवर डाक अधीक्षक पूर्वी मण्डल राजीव कुमार ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि डाक विभाग के पास पत्रकारों के लिए चिकित्सकीय बीमा समेत अन्य कई योजनाएं हैं। जब भी जरूरत होगी, हम और हमारा डाक विभाग पत्रकारों एवं उनके परिजनों के साथ खड़े मिलेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अरुण मिश्र, महामंत्री जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंदन रूपानी, मंत्री विनय शंकर सिंह कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता ने अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया।
इस दौरान डाक विभाग की ओर से एएसपीओ लव कुमार शुक्ला के अतिरिक्त आधार बनाने वाली टीम के अंगद कुमार, रजनीश कुमार यादव एवं अमरजीत चौरसिया ने सहयोग किया। इस दौरान आलोक मालवीय, दीनबन्धु राय, देवकुमार केशरी, अभिषेक सिंह, देवेश सिंह, डा॰ रजनीश, केबी रावत, पुरुषोत्तम चतुर्वेदी, रोहित चतुर्वेदी, शंकर चतुर्वेदी, मनोज राय, राजेश यादव, रविन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, दिनेश सिंह, गोपाल मिश्रा आदि थे।
विनय शंकर सिंह मंत्री

पूर्व अध्यक्षों का उनके आवास पर जाकर किया सम्मान

वाराणसी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर काशी पत्रकार संघ एवं वाराणसी प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्षों का सम्मान पराड़कर स्मृति भवन में किया गया। इस समारोह में अपरिहार्य कारणों से कार्यक्रम में शामिल न हो पाने वाले पूर्व अध्यक्षों का सम्मान प्रेस क्लब अध्यक्ष चंदन रु पानी व मंत्री विनय शंकर सिंह द्वारा मंगलवार को उनके आवास पर किया। सर्वप्रथम काशी पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष संजय अस्थाना के दारानगर स्थित आवास, पूर्व अध्यक्ष विकास पाठक के सिगरा स्थित आवास तथा पूर्व अध्यक्ष बीबी यादव के तेलियाबाग स्थित आवास पर जाकर उन्हें 'कलम के योद्धा' का सम्मान पत्र व अंगवस्त्रम प्रदान कर अभिनंदन किया।

स्वतंत्रता आन्दोलन में काशी के पत्रकारों का अहम योगदान: दयालु संघ व क्लब के पूर्व अध्यक्षों का हुआ सम्मान हेरिटेज में पत्रकारों को इलाज में मिलेगी विशेष सुविधा

स्वतंत्रता आन्दोलन में काशी के पत्रकारों का अहम योगदान: दयालु, संघ व क्लब के पूर्व अध्यक्षों का हुआ सम्मान, हेरिटेज में पत्रकारों को इलाज में मिलेगी विशेष सुविधा वाराणसी, 16 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब की ओर से पराड़कर स्मृति भवन के गर्दे सभागार में सांस्कृतिक संध्या एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर पत्रकारों एवं संगठन हित में कार्य करने वाले ‘संघ’ एवं ‘क्लब’ के पूर्व अध्यक्षों के साथ ही सात प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हेरिटेज आईएमएस की ओर से संघ व क्लब के सदस्यों एवं उनके परिजनां के लिए चिकित्सा पैकेज की घोषणा की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के आयुष मंत्री डा॰ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने कहा कि काशी पत्रकार संघ ने कई अमूल्य धरोहर दिये हैं, जिन्होंने देश की आजादी में अहम भूमिका निभायी। पत्रकारिता के इस मंदिर में आकर खुद को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। ऐसे में हम विश्वास दिलाते हैं कि उनके हर सुख-दुख में साथ खड़े रहेंगे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि हेरिटेज इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज के निदेशक आकाश राय ने पत्रकारों को चिकित्सा पैकेज घोषणा की। कहा कि आइएमएस हेरिटेज में पत्रकारों एवं उनके परिजनों को चिकित्सा की विशेष सुविधा उपलब्ध मिलेगी। उन्होंने कहा कि हेरिटेज में चिकित्सा का आज वह हर संसाधन उपलब्ध है जिसके लिए मरीजों को अन्य बड़े शहरों की शरण लेनी पड़ती है। उन्होंने बताया कि डा॰ मधुकर राय, वीके दीक्षित समेत कई नामी चिकित्सकों की ओपीडी के लिए महज 20 से 40 रुपये देने होंगे। संघ के सदस्यों के लिए अलग काउंटर होगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने प्रतिकात्मक हेल्थ कार्ड का अनावरण किया।
इस अवसर पर संघ व क्लब के पूर्व अध्यक्ष प्रो॰ राममोहन पाठक, गोपेश पाण्डेय, प्रदीप कुमार, संजय अस्थाना, विकास पाठक, योगेश कुमार गुप्त, कृष्णदेव नारायण राय, बी॰ बी॰ यादव, सुभाष चन्द्र सिंह, राजनाथ तिवारी, डा॰ अत्रि भारद्वाज, राघवेन्द्र चड्ढा, जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, चन्दन रूपानी, अरुण मिश्र मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले प्रतिभावान बच्चों में अर्जुन सिंह, संस्कार मिश्रा, स्वीकृति मिश्रा, लक्ष्य केसरी, हर्ष सिंह, मानवेंद्र यादव, यश त्रिपाठी शामिल रहे। इसके संयोजक देवेश सिंह, देवकुमार केशरी एवं डा॰ रजनीश सिंह रहे। इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत क्लब के अध्यक्ष चंदन रूपानी, संचालन विनय शंकर सिंह, अध्यक्षीय उद्बोधन संघ के अध्यक्ष अरुण मिश्र ने दिया। महामंत्री जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने मेडिकल कार्ड की जानकारी दी। धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्षद्वय जयप्रकाश श्रीवास्तव व संदीप गुप्ता ने दिया। इस दौरान अतिथियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर केक भी काटा गया।
इस अवसर पर श्रीकाशी विश्वनाथ नेमी भक्त मंडल के अध्यक्ष रामकुमार जायसवाल व संचिव शुभम मिश्र ने बहुउद्ेशीय सभागार में 10 पंखे देने की घोषणा की। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में पत्रकार परिवार के बच्चों ने देश भक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया व प्रख्यात जादुगर बीएम लाल ने अपनी कला जौहर का प्रदर्शन किया। संचालन रोहित चतुर्वेदी व आलोक मालवीय ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार शुभाकर दुबे, लक्ष्मीकांत द्विवेदी, अखिलेश मिश्र, एके लारी, कैलाश यादव, केबी रावत, कविन्द्र नारायण, रमेश राय, विनय सिंह, रजत मेहरा, अजय मुखर्जी, हिमांशु उपाध्याय, दीनबन्धु राय, शैलेश चौरसिया, सुरेन्द्र तिवारी, सुनील शुक्ला, पुरुषोत्तम चतुर्वेदी, अश्वनी श्रीवास्तव, पंकज त्रिपाठी मनोज राय, प्रशांत मोहन, संजय गुप्ता, बच्चा गुप्ता, निधी मिश्रा, सुरेश गांधी, शंकर चतुर्वेदी आयुष मंत्री के पीआरओ गौरव राठी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
झंडारोहण: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संघ भवन परिसर में काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अरुण मिश्र ने सुबह नौ बजे ध्वजारोहण किया।
विनय शंकर सिंह
मंत्री

आमंत्रण सम्मान समारोह 15 अगस्त (शुक्रवार) को शाम 06:00

मान्यवर,
स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘‘काशी पत्रकार संघ’’ से संचालित ‘‘वाराणसी प्रेस क्लब’’ द्वारा पराड़कर स्मृति भवन के गर्दे सभागार में सांस्कृतिक संध्या एवं सम्मान समारोह 15 अगस्त (शुक्रवार) को शाम 06:00 बजे से आयोजित है। इस अवसर पर पत्रकार एवं संगठन हित में कार्य करने वाले संघ एवं क्लब के पूर्व अध्यक्षों को सम्मानित किया जायेगा, साथ ही सदस्यों के प्रतिभावान बच्चों का भी सम्मान होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद ईश्वरचन्द्र सिनहा स्मृति सभागार में रात्रिभोज आयोजित है। इस अवसर पर आप सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।
चन्दन रूपानी
अध्यक्ष

काशी पत्रकार संघ का पदग्रहण समारोह सम्पन्न वाराणसी प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने भी पदभार संभाला

वाराणसी, 29 जून। काशी पत्रकार संघ के द्विवार्षिक चुनाव में निर्वाचित अध्यक्ष अरुण मिश्र, महामंत्री जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष डा॰ जयप्रकाश श्रीवास्तव तथा संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चन्दन रूपानी, मंत्री विनय शंकर सिंह एवं कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता ने अपनी टीम के साथ रविवार को पराड़कर स्मृति भवन में आयोजित साधारण अधिवेशन में पदभार ग्रहण किया। नई टीम ने संकल्प लिया है कि वह संघ व सदस्यों के हित में कार्य करेगी।
इस दौरान उपाध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण तिवारी, सुनील शुक्ला, पुरुषोत्तम चतुर्वेदी, मंत्री अश्वनी श्रीवास्तव व आलोक मालवीय तथा कार्यसमिति सदस्यों सर्वश्री कैलाश यादव, विनय कुमार सिंह, उमेश गुप्ता, सुरेश गांधी, विजय शंकर गुप्ता, छवि किशोर मिश्र, राकेश सिंह, एमडी जावेद, अरुण कुमार ंिसंह एवं आनन्द कुमार मौर्य ने भी पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर पदाधिकारियों ने पत्रकार हितों के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया। जबकि क्लब के नवनिर्वाचित अन्य पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष देवकुमार केशरी, संयुक्त मंत्री अभिषेक सिंह एवं प्रबंध समिति सदस्य अरविन्द कुमार, संजय गुप्ता, मनोज राय, रौशन जायसवाल व दिनेश सिंह ने जिम्मेदारी संभाली।
इस अवसर पर काशी पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष सर्वश्री प्रदीप कुमार, योगेश कुमार गुप्त, केडीएन राय, बी॰ बी॰ यादव, सुभाष चन्द्र सिंह, राजनाथ तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार पदमपति शर्मा, आशीष बागची, रजनीश त्रिपाठी, रमेश चन्द्र राय, सुरेश प्रताप, जयनारायण मिश्र, योगेश यादव, अजय राय, नागेन्द्र पाठक, शैलेश चौरसिया, केबी रावत, रोहित चतुर्वेदी, कविन्द्र नारायण श्रीवास्तव, संजय सिंह, जगधारी, शंकर चतुर्वेदी, कमलेश चतुर्वेदी, राजेन्द्र यादव, नरेन्द्र यादव, मोहम्मद अशफाक सिद्दीकी, चेतन स्वरूप आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। निवर्तमान अध्यक्ष डा॰ अत्रि भारद्वाज, महामंत्री अखिलेश मिश्र, कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने संघ व क्लब की नई टीम को बधाई दी।
पत्रकारों पर हुए मुकदमें की कड़ी निन्दा वाराणसी, काशी पत्रकार संघ की साधारण सभा में संघ के सदस्यों समेत छह पत्रकारों पर दुर्भावनापूर्ण तरीके से किये गये मुकदमें की सभी सदस्यों ने कड़े शब्दों में निन्दा की। प्रशासन से मांग की है कि तत्काल मुकदमा वापस हो अन्यथा संघ अगली रणनीति पर विचार करने को विवश होगा।
जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
महामंत्री

संघ में अरुण अध्यक्ष, जितेन्द्र महामंत्री, जयप्रकाश कोषाध्यक्ष बने क्लब में चन्दन अध्यक्ष, विनय शंकर मंत्री व संदीप निर्विरोध कोषाध्यक्ष निर्वाचित

वाराणसी, 2 जून, 2025। काशी पत्रकार संघ के द्विवार्षिक चुनाव (सत्र 2025-2027) में अध्यक्ष पद पर अरुण मिश्र, महामंत्री पद पर जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव व कोषाध्यक्ष पद पर जयप्रकाश श्रीवास्तव निर्वाचित घोषित किये गये। संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के द्विवार्षिक चुनाव (सत्र 2025-2027) में चन्दन रूपानी अध्यक्ष और विनय शंकर सिंह मंत्री निर्वाचित घोषित किये गये जबकि कोषाध्यक्ष पद पर संदीप गुप्ता का निर्विरोध निर्वाचन हुआ।
पराड़कर स्मृति भवन के गर्दे सभागार में सोमवार को हुई मतगणना के उपरांत निर्वाचन अधिकारी कृष्णदेव नारायण राय ने परिणामों की घोषणा की। संघ के अध्यक्ष पद पर अरुण मिश्र (101) ने अत्रि भारद्वाज (81) को 20 मतों से पराजित किया। इस पद के अन्य प्रत्याशियों में बी॰ बी॰ यादव को 52 व सुरेश चन्द्र मिश्र को 25 मत मिले। उपाध्यक्ष के तीन पदों पर सुरेन्द्र नारायण तिवारी (119), सुनील शुक्ला (117) व पुरुषोत्तम चतुर्वेदी (112) विजयी घोेषित किये गये। इस पद के दो अन्य प्रत्याशियों में दिनेश कुमार सिंह को 103 व राजेश यादव को 76 मत मिले।
महामंत्री पद पर जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव (121) ने अखिलेश मिश्र (93) को 28 मतों से हराया। इस पद के एक अन्य प्रत्याशी रामात्मा श्रीवास्तव को 38 मत मिले। मंत्री के दो पदों पर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव (93) व आलोक मालवीय (87) विजयी घोषित किये गये। इस पद के अन्य प्रत्याशियों में मोहम्मद अशफाक सिद्दीकी को 78, आलोक कुमार श्रीवास्तव को 71, रवीन्द्र प्रकाश त्रिपाठी को 43 व दिलीप कुमार को 32 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर जयप्रकाश श्रीवास्तव (135) ने पंकज त्रिपाठी (117) को 18 मतों से हराया। कार्यसमिति के दस पदों के लिए कैलाश यादव (180), विनय कुमार सिंह (170), उमेश गुप्ता (148), सुरेश गांधी (133), विजय शंकर गुप्ता ‘बच्चा’ (130) छवि किशोर मिश्र (125), राकेश सिंह (123) एमडी जावेद (107), अरुण कुमार सिंह (99) व आनन्द कुमार मौर्य (99) विजेता घोषित किये गये। इस पद के एक अन्य प्रत्याशी राजेश राय को 94 मत मिले। संघ के कुल 286 सदस्यों में से 258 सदस्यों ने मताधिकार का प्रयोग किया।
दूसरी तरफ वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद पर चन्दन रूपानी (140) ने सुशील कुमार मिश्र (76) को 64 मतों से हराया। उपाध्यक्ष पद पर देवकुमार केशरी (144) ने राजू सिंह ‘दुआ’ (71) को 73 मतों से परास्त किया। मंत्री पद पर विनय शंकर सिंह (158) ने मुन्ना लाल साहनी (53) को 105 मतों से हराया। संयुक्त मंत्री पद पर अभिषेक सिंह (113) ने अमित शर्मा (49) को 64 मतों से परास्त किया। इस पद के एक अन्य प्रत्याशी हरिबाबू श्रीवास्तव को 45 मत मिले। प्रबन्ध समिति के पांच पदों पर अरविन्द कुमार, दिनेश सिंह, मनोज कुमार राय, रौशन जायसवाल व संजय गुप्त निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये। क्लब के कुल 235 सदस्यों में से 220 सदस्यों ने मताधिकार का प्रयोग किया।
निर्वाचन मण्डल के सहयोगी सदस्यों के रूप में सर्वश्री शुभाकर दुबे, विकास पाठक, राजनाथ तिवारी व योगेश कुमार गुप्त एवं कार्यालय सहायकद्वय विश्वदीप बापुली व राजीव चौरसिया थे। पराड़कर स्मृति भवन के अन्य कर्मचारियों ने भी भरपूर सहयोग दिया। निर्वाचन अधिकारी कृष्णदेव नारायण राय ने सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी।
कृष्णदेव नारायण राय
निर्वाचन अधिकारी

संघर्षशील पत्रकारिता का पर्याय थे के॰ विक्रम राव काशी पत्रकार संघ में श्रद्धांजलि सभा

वाराणसी, 15 मई। आई एफ डबल्यू जे के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ॰ के॰ विक्रम राव का जीवन संघर्षशील पत्रकारिता, सिद्धांतनिष्ठ विचारों और निर्भीक लेखनी का पर्याय रहा है। सामाजिक मुद्दों पर विक्रम राव विलक्षण टिप्पणियां लिखते थे। डॉ॰ राव के लेखों में दुर्लभ जानकारी, इतिहास के सूत्र और समाज का वैज्ञानिक विश्लेषण मिलता था। के॰ विक्रम राव को अपने पिता के॰ रामाराव से संघर्ष, प्रभावी पत्रकारिता और श्रेष्ठ लेखन विरासत में मिला था।
यह विचार आज काशी पत्रकार संघ के पराड़कर स्मृति भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पत्रकारों ने व्यक्त किये। इस अवसर पर काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डा॰ अत्रि भारद्वाज, मंत्री सुनील शुक्ला, योगेन्द्र नारायण शर्मा, पूर्व अध्यक्ष कृष्णदेव नारायण राय, योगेश कुमार गुप्त, सुभाष चन्द्र सिंह, कैलाश यादव, विनय कुमार सिंह, राकेश सिंह, वाराणसी प्रेस क्लब के मंत्री विनय शंकर सिंह, संयुक्त मंत्री देव कुमार केशरी, डॉ॰ जयप्रकाश श्रीवास्तव, अरूण सिंह, आशुतोष पाण्डेय, हरिबाबू श्रीवास्तव, मुन्नालाल साहनी, दिलीप कुमार, विजय शंकर गुप्ता ने श्रद्धासुमन अर्पित किये। संचालन काशी पत्रकार संघ के महामंत्री अखिलेश मिश्र ने किया।
अखिलेश मिश्र
महामंत्री

शैक्षणिक भ्रमण पर पराड़कर भवन पहुंचे एसएमएस के मास कम्युनिकेशन के विद्यार्थी

वाराणसी। एसएमएस काॅलेज के मास कम्युनिकेशन के विद्यार्थियों का दल शनिवार, 19 अप्रैल 2025 को शैक्षणिक भ्रमण पर पराड़कर स्मृति भवन आया। इन विद्यार्थियों ने पत्रकारिता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की और अपनी जिज्ञासाओं को भी प्रस्तुत किया। डाॅ. ईशान त्रिपाठी और अजय रत्न के नेतृत्व में आए छात्र-छात्राओं ने हिंदी पत्रकारिता के उदय और साहित्य से जुड़ी जानकारियों पर गंभीरता से मनन किया। काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डाॅ. अत्रि भारद्वाज व महामंत्री अखिलेश मिश्र ने संस्था के गौरवशाली इतिहास और पराड़कर भवन की स्थापना के बारे में विस्तार से बताया। संघ के कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी भी उपस्थित थे। इस दौरान प्रिंट पत्रकारिता, संचार पत्रकारिता, प्रसारण पत्रकारिता, डिजिटल पत्रकारिता और फोटो पत्रकारिता के बारे में स्नेहा सिंह, संजीत सिंह, सानिया फातिमा, शिवांगी सिंह, भव्या अग्रहरी, कुमारी संचिता, रितिका यादव ने प्रश्न किए। साथ ही विद्यार्थियों ने पत्रकारिता के प्रमुख बिंदु सत्यता, सटीकता, स्वतंत्रता, वस्तुनिष्ठता और निष्पक्षता पर विचार व्यक्त किए।

काशी की धरोहरों को सहेजना सबका दायित्व: डा॰ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ पराड़कर स्मृति भवन के सुंदरीकरण का हुआ शिलान्यास

वाराणसी, 2 अप्रैल। काशी के विकास में नीतिगत पत्रकारिता का योगदान महत्वपूर्ण है। काशी की हिन्दी पत्रकारिता में यहां के पत्रकारों का खास योगदान है। स्वाधीनता संग्राम में भारतीय पत्रकारिता का मूल स्वर त्याग, बलिदान और मिशन के प्रति समपर्ण का रहा है। सम्पादकाचार्य पं॰ बाबूराव विष्णु पराड़कर की चिरस्थायी स्मृति और हिन्दी पत्रकारों का चेतना केन्द्र ‘‘पराड़कर स्मृति भवन’’ जैसी धरोहर को सहेजना हम सबका दायित्व है। यह विचार प्रदेश के आयुष, खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा॰ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने अपनी विधायक निधि से पराड़कर स्मृति भवन के सौन्दर्यीकरण के शिलान्यास के अवसर पर व्यक्त किये।
राज्यमंत्री डा॰ दयालु ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले आला दर्जे के क्रांतिकारी सीधे तौर पर पत्रकारिता से जुड़े थे। यह पत्रकारों का मरकज है। काशी की बौद्धिकता, विद्वता और पत्रकारिता का लम्बा इतिहास रहा है। डा॰ दयालु ने कहा कि धरोहरों को सहेजना हम सबका धर्म है। इस अवसर पर संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार, योगेश कुमार गुप्त, राजनाथ तिवारी ने भी विचार रखे। धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष कृष्णदेव नारायण राय ने किया। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष डा॰ अत्रि भारद्वाज ने की। राज्यमंत्री का स्वागत संघ के मंत्री सुनील शुक्ला और कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने किया।
इस अवसर पर संघ के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चन्द्र सिंह, बीबी यादव, संघ के उपाध्यक्ष उमेश गुप्ता, कैलाश यादव, आशीष बागची, संजय मिश्रा, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र, मंत्री विनय शंकर सिंह, वाराणसी प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष चंदन रूपानी, रोहित चतुर्वेदी, पुरुषोत्तम चतुर्वेदी, राजेश राय, रवीन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, ओंकार उपाध्याय, राजेश यादव, आनन्द मौर्या, सुरेश गांधी, विमलेश चतुर्वेदी, श्रीघर त्रिपाठी, मुन्ना लाल साहनी, आशुतोष पाण्डेय, राममिलन लाल श्रीवास्तव, विजयशंकर गुप्ता सहित काफी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।
सुनील शुक्ला
मंत्री

फोटोग्राफी चुनौती भरा कार्य-महापौर छायारत्न से सम्मानित हुए सुनील शुक्ला बहुउद्देशीय सभागार के जीर्णोंद्धार का हुआ लोकार्पण

वाराणसी, 23 मार्च। फोटोग्राफी केवल कला ही नहीं विज्ञान और तकनीक भी है। यह चुनौती भरा कार्य है। एक अच्छी फोटो हजार शब्द से ज्यादा प्रभावी होती है। यह ऐसी कला है जो एक कलाकार के रूप में फोटोग्राफर की रचनात्मक दृष्टि को दर्शाती है। यह विचार आज काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के तत्वावधान में आयोजित होली मिलन समारोह, एस अतिबल छाया चित्र प्रतियोगिता/प्रदर्शनी के पुरस्कार वितरण समारोह में महापौर श्री अशोक तिवारी ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि फोटोग्राफी एक चुनौती भरा कार्य है। यह तस्वीर खींचने का माध्यम ही नहीं बल्कि भावनाओं, कहानियों एवं पलों को सहेजने का तरीका भी है। उन्होंने काशी को स्वच्छ सुन्दर एवं हरा भरा बनाने के लिए पौधरोपण का आह्वान किया। इस मौके पर महापौर ने ईश्वरचन्द्र सिनहा बहुउद्देशीय सभागार के जीर्णाेंद्धार कार्य का फीता काटकर लोकार्पण किया।
विशिष्ट अतिथि एसीपी प्रज्ञा पाठक ने कहा कि पुलिस और पत्रकार दोनों समाज के ऐसे स्तम्भ हैं जो कानून व्यवस्था और सूचना के प्रवाह को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने दीप प्रज्जवलन कर एस अतिबल छायाचित्र प्रतियोगिता/प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया। महापौर ने वरिष्ठ फोटोग्राफर सुनील शुक्ला को छायारत्न से सम्मानित किया। एस अतिबल छायाचित्र प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार अंचल अग्रवाल, द्वितीय पुरस्कार अभिषेक पाठक, तृतीय पुरस्कार प्रमोद गुप्ता को प्राप्त हुआ। साथ ही प्रदीप तिवारी स्मृति पुरस्कार उज्जवल गुप्ता, मंसूर आलम स्मृति पुरस्कार अमन आलम, विजय सिंह स्मृति पुरस्कार राजू सिंह दुआ को दिया गया। प्रसंशनीय पुरस्कार विजय शंकर गुप्ता ‘बच्चा’ को दिया गया। वरिष्ठ फोटोग्राफर अनिरुद्ध पाण्डेय एवं सह संयोजक चन्दन रूपानी ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।
आगतो का स्वागत काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डा॰ अत्रि भारद्वाज एवं प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र ने किया। संचालन रोहित चतुर्वेदी एवं धन्यवाद ज्ञापन संघ के महामंत्री अखिलेश मिश्र ने किया। कार्यक्रम में काशी पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष योगेश गुप्त, राजनाथ तिवारी, बीबी यादव, कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, वाराणसी प्रेस क्लब के मंत्री विनय शंकर सिंह, कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, सुरेन्द्र तिवारी, आशीष बागची, दीनबन्धु राय, कमलेश चतुर्वेदी, रमेश राय, विमलेश चतुर्वेदी, आशुतोष पाण्डेय, दयानन्द, डा॰ नागेन्द्र पाठक, संजय मिश्र, कैलाश यादव, पुरुषोत्तम चतुर्वेदी जितेन्द्र श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव, गोपाल मिश्रा, हरिबाबू श्रीवास्तव, मुन्ना लाल साहनी, उमेश गुप्ता, रामजी श्रीवास्तव, आलोक मालवीय, केबी रावत, अमित शर्मा, आर्किटेक्ट श्यामलाल सिंह, सेल एग्री कम्पनी के एजीएम हेमांग यादव, व्यापारी नेता प्रेम मिश्रा, रजनीश कन्नौजिया, नन्द किशोर, गोकुल शर्मा, राजीव सिंह, श्याम विहारी श्यामल, रवीन्द्र त्रिपाठी, शैलेन्द्र भारती, सुरेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
महापौर ने किया लोकार्पण: महापौर अशोक तिवारी ने रविवार को पराड़कर भवन स्थित ईश्वरचन्द्र सिनहा बहुउद्देशीय सभागार के जीर्णाेंद्धार कार्य का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस सभागार का जीर्णोंद्धार का कार्य सेल एग्री कमोडिटीज लिमिटेड कम्पनी के सीएसआर फंड से किया।
विनय शंकर सिंह
मंत्री

कलम की आजादी पर हमला बर्दाश्त नहीं पत्रकार राघवेंद्र की हत्या पर काशी पत्रकार संघ का आक्रोश

वाराणसी, 10 मार्च। सीतापुर में पिछले शनिवार को दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की नृशंस हत्या पर काशी पत्रकार संघ ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कड़ी भर्त्सना की है। संघ ने सीतापुर की इस घटना को पत्रकारिता और लोकतंत्र पर हमला माना है। साथ ही राघवेंद्र वाजपेई के हमलावरों और घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। कहा गया कि पत्रकारों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अपने मौलिक अधिकार का प्रयोग करने में हिंसा और धमकी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को पराड़कर स्मृति भवन के आर.आर. खाडिलकर कक्ष में काशी पत्रकार संघ के सदस्यों की आपात बैठक में एक स्वर से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने, मृत पत्रकार के परिवार को एक करोड़ रुपए मुआवजा और एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की गई। वक्ताओं ने कहा कि सरकार राजनेताओं को अलग-अलग श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराती है, जबकि जनता की आवाज उठाने और सत्य उजागर करने वाले पत्रकारों की सुरक्षा के प्रति किसी सरकार ने अभी तक सकारात्मक रूख नहीं दिखाया। इस संबंध में संघ ने विरोध दर्ज कराने के लिए आगामी 12 मार्च को दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय (जवाहर नगर कालोनी) में ज्ञापन सौंपेने का निर्णय लिया। इस क्रम में काशी पत्रकार संघ ने जिले के सभी पत्रकार संगठनों व पत्रकारों से अपील की है कि 12 मार्च को दोपहर 12 बजे गुरुधाम कालोनी चौराहा पर एकत्रित होकर अपनी एकजुटता प्रदर्शित करें। काशी पत्रकार संघ की इस बैठक में पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि यह पत्रकारिता और संविधान पर हमला है। कहा कि अब तक जितने पत्रकारों की हत्या की गई है, संघ इस पर श्वेत पत्र जारी करे। विजय नारायण सिंह ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा की स्थिति चिंताजनक है। एक मीडिया समूह का उदाहरण रखते हुए कहा कि अन्य अखबार समूहों को भी ऐसी व्यवस्था बनानी चाहिए कि प्रभावित पत्रकार को आर्थिक सहयोग दिया जा सके। डा. दयानंद ने इस सुझाव का समर्थन किया। मंत्री अश्वनी श्रीवास्तव ने एकजुटता पर बल दिया। पूर्व अध्यक्ष योगेश कुमार गुप्त और सुभाष चन्द्र सिंह ने व्यवहारिक पक्ष पर प्रकाश डाला। कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र, विनय कुमार सिंह, कैलाश यादव, कृष्ण बहादुर रावत, मुन्नालाल साहनी, आशुतोष पांडेय प्रमुख रूप से उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष डा. अत्रि भारद्वाज व संचालन महामंत्री अखिलेश मिश्र ने किया।
अखिलेश मिश्र
महामंत्री

पत्रकारों का हेल्थ कार्ड बनाएगा मेदांता हॉस्पिटल इलाज के दौरान जांच में मिलेगी 15 प्रतिशत तक छूट मेदांता हॉस्पिटल के स्वास्थ्य शिविर में पत्रकारों व परिजनों की हुई जांच

वाराणसी। काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब की पहल पर प्रख्यात हॉस्पिटल मेदांता लखनऊ की ओर से गुरुवार को पराड़कर स्मृति भवन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में पत्रकारों और उनके परिजनों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। इस दौरान मेदांता के डॉक्टर हिमांशु, डीजीएम अभिषेक मिश्र और असिस्टेंट मैनेजर अजीत पांडेय ने मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ की ओर से मिलने वाली सुविधाओं और प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर पत्रकारों का हेल्थ कार्ड बनाने के लिए काशी पत्रकार संघ एवं वाराणसी प्रेस क्लब से जुड़े सदस्यों, क्लब से जुड़े सह सदस्यों, आजीवन सदस्यों एवं संघ के कर्मचारियों की सूची मेदांता के अधिकारियों को सौंपी गई। अधिकारियों ने बताया कि मेदांता लखनऊ पत्रकारों को बेहतरीन मेडिकल सुविधा देने जा रहा है। इसके लिए मान्यता प्राप्त पत्रकारों के अलावा अन्य सभी जिला स्तरीय पत्रकार संगठनों से जुड़े पत्रकारों का हेल्थ कार्ड होगा। इसी कड़ी में एक स्वास्थ्य शिविर पराड़कर भवन में लगाया गया। इस हेल्थ कार्ड के जरिए कोई पत्रकार या उनके परिजन को मेदांता में दिखाना है तो वहां उन्हें सहूलियत मिलेगी। मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में पत्रकारों के लिए एक अलग से ‘प्लेटिनियम डेस्क’ बना है जहां आपको कार्ड दिखाने पर स्वास्थ्य संबंधित सभी प्रकार का सहयोग मिलेगा। किसी भी डॉक्टर की कंसल्टेंसी शुल्क में 15 प्रतिशत, हॉस्पिटल लैब में किसी तरह की जांच में 20 प्रतिशत, सीटी स्कैन, एमआरआई में 15 प्रतिशत एवं भर्ती मरीज के रूम शुल्क में 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। साथ ही गंभीर बीमारी से जुड़े डॉक्टर का अपॉइटमेंट दो घंटे के अंदर मिल जाएगा।
स्वास्थ्य शिविर में डायबिटीज, बीपी, ईसीजी, हड्डी आदि रोगों की जांच की गई। चिकित्सकों एवं हॉस्पिटल प्रबंधन से जुड़े लोगों का स्वागत काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ, अत्रि भारद्वाज, महामंत्री अखिलेश मिश्र, कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, वाराणसी प्रेस क्लब के मंत्री विनय शंकर सिंह और कोषाध्यक्ष संदीप गुप्त ने बुके, अंगवस्त्रम और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र ने स्वास्थ्य शिविर का संचालन किया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष योगेश गुप्त, वरिष्ठ पत्रकार शुभाकर दुबे, कृष्ण बहादुर रावत, रोहित चतुर्वेदी, विनय सिंह, डॉ नागेंद्र पाठक, शैलेश चौरसिया, सुशील मिश्रा, आशुतोष पांडेय, मुन्ना लाल साहनी, राजेश यादव, राजेंद्र यादव, राकेश सिंह, मोहम्मद अशफाक सिद्दीकी, पुरूषोत्तम चतुर्वेदी, समेत अन्य मौजूद थे।
विनय शंकर सिंह
मंत्री

गणतंत्र दिवस लोकतांत्रिक मूल्यों का उत्सव: नीलू मिश्रा पराड़कर भवन में वार्षिक खेल पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

वाराणसी 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस लोकतांत्रिक मूल्यों का उत्सव दिवस है। इस दिन का महत्व तभी है जब हम एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका में हों। देश की एकता और अखंडता बनाए रखने में अपने-अपने स्तर पर भागीदारी की जरूरत है। हमारा संविधान प्रत्येक नागरिक को न्याय, स्वतन्त्रता, समानता और बंधुत्व की गारंटी देता है। काशी पत्रकार संघ एवं वाराणसी प्रेस क्लब की ओर से पराड़कर स्मृति भवन में गणतंत्र दिवस और वार्षिक खेल पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स एथलीट श्रीमती नीलू मिश्रा ने उपरोक्त उद्गार व्यक्त किये। उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश को आजाद कराने में कलम के सिपाहियों की शहादत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। कहा कि पत्रकारों की दिनचर्या अति व्यस्त होती है, ऐसे में उन्हें खेल स्पर्धाओं के जरिए अपने को फिट भी रखना चाहिए। इसके लिए काशी पत्रकार संघ व वाराणसी प्रेस क्लब समय-समय पर कैंप आयोजित करे तो बेहतर होगा। इस क्रम में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ स्थित हिंदी पत्रकारिता संस्थान के निदेशक प्रो. नागेंद्र सिंह ने कहा कि पत्रकार जनसमस्याओं को उठाते रहते हैं लेकिन उनकी आधारभूत समस्याओं को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों का रूख सकारात्मक नही रहता है। उन्होंने पत्रकारपुरम फेज दो की भी वकालत की। अध्यक्षीय संबोधन में काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डा. अत्रि भारद्वाज ने कहा कि हमें अधिकार मांगने के पहले कर्तव्य पर भी खरा उतरना चाहिए। इसी क्रम में आनंद चंदोला खेल महोत्सव के दूसरे चरण में आयोजित 37वीं दीनानाथ गुप्त स्मृति मीडिया बैडमिंटन, विश्वनाथ सिंह दद्दू टेबल टेनिस एवं कैरम के एकल व लकी युगल विजेता व उपजेता सहित शतरंज के पहले छह स्थानों पर रहने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। खेल आयोजन समिति के सह संयोजक रोहित चतुर्वेदी ने आनंद चंदोला खेल महोत्सव पर प्रकाश डाला। आगतों का स्वागत और संचालन संघ के महामंत्री अखिलेश मिश्र व धन्यवाद ज्ञापन वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र ने किया। संघ के कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, क्लब के मंत्री विनय शंकर सिंह व कोषाध्यक्ष संदीप गुप्त ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिह्न भेंट किया। गायक कलाकार मासूम अली ने अपनी प्रस्तुतियां दी। इसके पूर्व पूर्वाह्न नौ बजे संघ के अध्यक्ष डा. अत्रि भारद्वाज ने पराड़कर स्मृति भवन पर झंडोत्तोलन किया।
अखिलेश मिश्र
महामंत्री

आनन्द चन्दोला खेल महोत्सव संदीप को तिहरा, प्रशांत को दोहरा खिताब मीडिया शतरंज, बैडमिंटन, कैरम व टेटे प्रतियोगिता

वाराणसी, 13 जनवरी। संदीप गुप्त ने वर्चस्व कायम करते हुए यहां पराड़कर स्मृति भवन के ईश्वरचन्द्र सिनहा बहुउद्दशीय सभागार में खेले जा रहे आनंद चंदोला खेल महोत्सव के दूसरे चरण में तिहरा खिताब जीत लिया, जबकि प्रशांत मोहन ने अपनी झोली में दोहरा खिताब डाला। काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित 37वीं दीनानाथ गुप्त स्मृति मीडिया बैडमिंटन, विश्वनाथ सिंह दद्दू टेबल टेनिस, कैरम एवं शतरंज प्रतियोगिता के अंतिम दिन सोमवार को खेले गये। शतरंज के मुकाबले में संदीप ने अजेय रहते हुये पांच अंकों के साथ शीर्ष स्थान हांसिल किया। संतोष चौरसिया दूसरे स्थान पर रहे। मनोज राय, चंदन रूपानी ओपीराय चौधरी और नीलाम्बुज तिवारी ने क्रमशः तीसरा, चौथा, पांचवा और छठा स्थान प्राप्त किया।
कैरम के एकल मुकाबले के फाइनल में संदीप ने पंकज त्रिपाठी को 9-7, 16-0 से हराया, जबकि युगल के फाइनल में आर संजय और सुनील शुक्ल की जोड़ी ने संदीप गुप्त और रवीन्द्र त्रिपाठी को 9-0, 10-2 से पराजित किया।
बैडमिंटन एकल के खिताबी मुकाबले में प्रशांत मोहन ने संदीप गुप्त को 11-0, 11-3 तथा युगल में संदीप गुप्त व नीलाम्बुज तिवारी की जोड़ी ने प्रशांत रोहित चतुर्वेदी की जोड़ी को 7-11, 11-7, 11-7 से पराजित किया।
टेबल टेनिस के एकल फाइनल में प्रशांत मोहन ने कड़े संघर्ष में चन्द्रप्रकाश को 15-7, 12-15, 15-7 से हराया। उधर युगल के खिताबी मुकाबले में चंदन रूपानी और विनय शंकर सिंह की जोड़ी ने प्रशांत मोहन और पंकज त्रिपाठी की जोड़ी को 15-7, 7-15, 15-12 के संघर्ष पूर्ण मुकाबले में हराया।
शतरंज में विजय कुमार और दिनेश पाठक, कैरम में अन्तर्राष्ट्रीय रेफरी रमेश वर्मा की देखरेख में राष्ट्रीय अम्पायर अश्वनी चक्रवाल, अभिषेक विश्वकर्मा, रवि आर्या और शोएब रजा ने निर्णायक की भूमिका निभायी। खेल संयोजक कृष्ण बहादुर रावत ने बताया कि विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को 26 जनवरी को आयोजित भव्य समारोह के दौरान पुरस्कृत किया जायेगा। इस मौके पर काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डा॰ अत्रि भारद्वाज, महामंत्री अखिलेश मिश्र, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र, मंत्री विनय शंकर सिंह, पूर्व अध्यक्ष योगेश कुमार गुप्त, सुभाषचन्द्र सिंह, विनय सिंह, लक्ष्मीकांत द्विवेदी, अजय कृष्ण चतुर्वेदी मौजूद रहे।
कृष्ण बहादुर रावत
संयोजक, खेल आयोजन समिति

आनन्द चन्दोला खेल महोत्सव संदीप, प्रशांत व पंकज का शानदार प्रदर्शन

वाराणसी, 11 जनवरी। आनंद चंदोला खेल महोत्सव के दूसरे चरण में रविवार को 37वीं दीनानाथ गुप्त स्मृति मीडिया बैडमिंटन, विश्वनाथ सिंह दद्दू स्मृति मीडिया टेबल टेनिस, कैरम व शतरंज प्रतियोगिता पराड़कर स्मृति भवन में शुरू हुई। यह प्रतियोगिता वाराणसी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित हो रही है। शतरंज में चार चक्र के बाद संदीप गुप्ता चार अंक लेकर शीर्ष पर हैं। ओपी राय चौधरी के 3.5 अंक लेकर दूसरे तथा नीलाम्बुज तिवारी और मनोज राय 3-3 अंक लेकर तीसरे स्थान पर हैं। विजय कुमार और दिनेश पाठक रेफरी रहे।
कैरम के सेमी प्रफाइलन में संदीप गुप्ता ने आर संजय को 16-5, 14-7 से तथा पंकज त्रिपाठी ने रोहित चतुर्वेदी को पहला गेम 14-0 से हराया। दूसरे गेम में रोहित चतुर्वेदी ने पंकज त्रिपाठी को 10-0 से पराजीत किया। निर्णायक गेम में पंकज त्रिपाठी ने रोहित चतुर्वेदी 12-8 से मात फाइनल में प्रवेश किया। अन्तर्राष्ट्रीय रेफरी रमेश वर्मा की देखरेख में राष्ट्रीय अम्पायर अश्वनी चक्रवाल, अभिषेक विश्वकर्मा, रवि आर्या और शोएब रजा निर्णायक रहे।
बैडमिंटन में प्रशांत मोहन ने पंकज त्रिपाठी को 21-19 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
टेबल टेनिस में योगेश कुमार गुप्त, चन्द्रप्रकाश और पंकज त्रिपाठी ने अपने अपने मैच जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया।
इस अवसर पर वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र, मंत्री विनय शंकर सिंह, कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डा॰ अत्रि भारद्वाज, महामंत्री अखिलेश मिश्र, पूर्व अध्यक्ष योगेश कुमार गुप्त, सुभाषचन्द्र सिंह, सुनील शुक्ला, आशुतोष पाण्डेय, ओपी राय चौधरी, खेल संयोजक कृष्ण बहादुर रावत मौजूद रहे।
कृष्ण बहादुर रावत
संयोजक, खेल आयोजन समिति

आनन्द चन्दोला खेल महोत्सव संतोष, संदीप व रावत शतरंज के शीर्ष पर

वाराणसी, 11 जनवरी। आनंद चंदोला खेल महोत्सव के दूसरे चरण में शनिवार को 37वीं दीनानाथ गुप्त स्मृति मीडिया बैडमिंटन, विश्वनाथ सिंह दद्दू स्मृति मीडिया टेबल टेनिस, कैरम व शतरंज प्रतियोगिता पराड़कर स्मृति भवन में शुरू हुई। यह प्रतियोगिता वाराणसी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित हो रही है। शतरंज में संतोष चौरसिया, संदीप गुप्ता और केबी रावत दो-दो बाजी जीत कर शीर्ष पर हैं। आर संजय, चंदन रूपानी, ओपी चौधरी और पंकज त्रिपाठी संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है। विजय कुमार और दिनेश पाठक रेफरी रहे।
कैरम में संदीप गुप्ता ने चंद्रप्रकाश को, सुनील शुक्ला ने नीलाम्बुज तिवारी को, चंदन रूपानी ने सुशील मौर्या को, आर संजय ने डा. अत्रि भारद्वाज को, पंकज त्रिपाठी ने सागर यादव को, रवीन्द्र त्रिपाठी ने अमित खन्ना को, शैलेश चौरसिया ने अरुण मालवीय को तथा रोहित चतुर्वेदी ने अरविन्द्र मिश्र को हरा कर अंतिम आठ में प्रवेश किया। अन्तर्राष्ट्रीय रेफरी रमेश वर्मा की देखरेख में राष्ट्रीय अम्पायर अश्वनी चक्रवाल, अभिषेक विश्वकर्मा, रवि आर्या और शोएब रजा निर्णायक रहे। बैडमिंटन में प्रशांत मोहन, नीलाम्बुज तिवारी, संदीप शुक्ला, पंकज त्रिपाठी, चंदन रूपानी, योगेश गुप्त, नितेश सिंह व संदीप गुप्ता ने अंतिम आठ में प्रवेश किया। 12 जनवरी को सुबह 10ः30 बजे से सभी शेष मैच खेले जायेंगे।
इसके पूर्व मुख्य अतिथि संजय जैन एवं प्रशांत केजरीवाल ने दीप प्रज्जवलन कर तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि स्वस्थ्य रहने के लिए इस तरह के खेल प्रतियोगिता का होना जरूरी बताया। काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डा॰ अत्रि भारद्वाज, वाराणसी प्रेस क्लब के मंत्री विनय शंकर सिंह एवं कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया। वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र ने कार्यक्रम संचालन किया। यूपी कैरम संघ के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह, पूर्व अध्यक्ष योगेश कुमार गुप्त, केडीएन राय, बीबी यादव, विनय सिंह, जितेन्द्र श्रीवास्तव, सुनील शुक्ला, खेल संयोजक कृष्ण बहादुर रावत मौजूद रहे।
कृष्ण बहादुर रावत
संयोजक, खेल आयोजन समिति

37वीं दीनानाथ गुप्त स्मृति मीडिया बैडमिंटन एवं विश्वनाथ सिंह दद्दू टेबल टेनिस, शतरंज तथा कैरम प्रतियोगिता 11 से 13 जनवरी, 2025

वाराणसी 10 जनवरी। 37वीं दीनानाथ गुप्त स्मृति मीडिया बैडमिंटन एवं विश्वनाथ सिंह दद्दू टेबल टेनिस, शतरंज तथा कैरम प्रतियोगिता 11 से 13 जनवरी, 2025 तक पराड़कर स्मृति भवन के ईश्वरचन्द्र सिन्हा बहुउद्देशीय हाल में आयोजित की जा रही है।
काशी पत्रकार संघ व वाराणसी प्रेस क्लब के बैनर तले आनन्द चंदोला खेल महोत्सव के दूसरे चरण में होने वाली बैडमिंटन एवं कैरम प्रतियोगिता में एकल व लकी युगल के मुकाबले होंगे। बैडमिंटन का ड्रा आज निकाला गया। इस प्रतियोगिता 32 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। आयोजन समिति के संयोजक कृष्ण बहादुर रावत के अनुसार 11 जनवरी को दिन में 11 बजे प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजसेवी श्री संजय जैन एवं श्री प्रशांत केजरीवाल करेंगे।
कृष्ण बहादुर रावत
संयोजक
खेल आयोजन समिति

37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट का चैंपियन बनी ईश्वर देव मिश्र एकादश

वाराणसी, 27 दिसम्बर। ईश्वर देव मिश्र एकादश ने शुक्रवार को आनन्द चंदोला खेल महोत्सव के तहत खेली जा रही 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में विद्या भास्कर एकादश को 32 रनों से हरा कर खिताब जीता।
काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब एवं जिला प्रशासन के बैनर तले सांसद सांस्कृतिक जागरूकता महोत्सव के तहत डाक्टर सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स काम्पलेक्स सिगरा में खेली जा रही इस प्रतियोगिता में पहले खेलते हुए ईश्वर देव मिश्र एकादश ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 177 रन बनाए। सोनू ने 34 गेद पर छ चौके व एक छक्के की मदद से 52, अमित मिश्रा ने 17, अमित मिश्र द्वितीय ने 13, मैन आफ द मैच इरफान ने 30 गेंद पर सात चौके की मदद से नाबाद 50 रन बनाए। विद्याभास्कर एकादश की तरफ से सुब्रतो मुखर्जी ने तीन, अभिषेक कुमार ने दो विकेट लिए।
जवाब में खेलने उतरी विद्या भास्कर एकादश की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी। राहुल सिंह ने 30 गेंद पर 57 रन, अभिषेक कुमार ने 23 रन की पारी खेली। ईश्वरदेव मिश्र एकादश की तरफ से इरफान ने तीन, रवि सिंह, पुरूषोत्तम चतुर्वेदी, सोनू, अमित मिश्रा व शैलेश चौरसिया ने एक-एक विकेट लिया।
समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि श्री हिमांशु नाग पाल (सीडीओ) ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार इरफान खान को, सर्वश्रेष्ठ गंेदबाज दीनबंधु राय को, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विनय शंकर सिंह को मिला। मैंन आफ द मैच का पुरस्कार अमित मिश्रा, दीनबंधु राय, सोनू कुमार, संदीप शुक्ला, विनय शंकर सिंह, इरफान खान को मिला। सोनू कुमार को फइानल में हाफ सेंचुरी लगाने के लिए विशेष पुरस्कार भी दिया गया।
इससे पहले वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र ने सीडीओ का स्वागत किया। मंत्री विनय शंकर सिंह और कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक कृष्ण बहादुर रावत ने किया। सह संयोजक रोहित चतुर्वेदी व पंकज त्रिपाठी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस मौके पर काशी पत्रकार के अध्यक्ष डा. अत्रि भारद्वाज महामंत्री अखिलेश मिश्र, पूर्व अध्यक्ष विकास पाठक, केडीएन, योगेश कुमार गुप्त, सुभाष चन्द्र सिंह, बीबी यादव, जितेंद्र श्रीवास्तव ज्ञानसिंह रौतेला, उमेश गुप्ता सुनील शुक्ला अजय कृष्णा चतुर्वेदी संजय मिश्रा विमलेश चतुर्वेदी आदि सहित भारी संख्या में पत्रकार व खिलाड़ी मौजूद रहे।
(कृष्ण बहादुर रावत)
संयोजक
खेल आयोजन समिति

ईश्वर देव मिश्र एकादश फाइनल में आज खिताबी मुकाबला विद्या भास्कर एकादश से 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट

वाराणसी, 26 दिसम्बर। ईश्वर देव मिश्र एकादश ने गुरूवार को आनन्द चंदोला खेल महोत्सव के तहत खेली जा रही 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में गर्दे एकादश को 5 विकेट से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब एवं जिला प्रशासन के बैनर तले सांसद सांस्कृतिक जागरूकता महोत्सव के तहत डाक्टर सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स काम्पलेक्स सिगरा में खेली जा रही इस प्रतियोगिता में पहले खेलते हुए गर्दे एकादश की टीम 19 ओवर में 87 रन पर आल आउट हो गयी। पवन चक्रवाल ने 30 व दीपक राय ने 11 रन बनाए। शेष बल्लेबाज दहाई की संख्या नहीं छू पाए। अतिरिक्त रनों का योगदान 19 रनों का रहा। ईश्वर देव मिश्र एकादश की तरफ से रवि सिंह, अमित मिश्र ने दो-दो व इरफान व कप्तान पुरूषोत्तम चतुर्वेदी ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में खेलने उतरी ईश्वरदेव मिश्र एकादश की टीम ने 10.5 ओवर में 5 विकेट खोकर विजय लक्ष्य प्राप्त कर लिया। मैन आफ द मैच इरफान ने नाबाद 34, जमील अहमद ने नाबाद 19 रन बनाए। पहले ही ओवर में गर्दे एकादश के संतोष सिंह ने दो विकेट लेकर सनसनी फैला दी। अतिरिक्त रनों का योगदान 29 रनों का रहा। गर्दे एकादश की तरफ से संतोष सिंह ने दो व आशीष, अभिषेक और रबीश ने एक-एक विकेट लिया। हेमंत राय व धौनी सैनी अम्पायर तथा विपिन सर्राफ स्कोरर थे। इससे पहले ड्रीमलैंड होल्डिंग्स लिमिटेड के चेयरमैन श्री दीपक बहल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच सुबह 10 बजे से विद्या भास्कर एकादश और ईश्वरदेव मिश्र एकादश के बीच खेला जायेगा।
(कृष्ण बहादुर रावत)
संयोजक
खेल आयोजन समिति

गत विजेता पराड़कर को हरा विद्या भास्कर एकादश फाइनल में मैंन आफ द मैच विनय ने बनाए शानदार 38 रन 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट

वाराणसी, 24 दिसम्बर। विद्या भास्कर एकादश ने मंगलवार को आनन्द चंदोला खेल महोत्सव के तहत खेली जा रही 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता में गत विजेता पराड़कर एकादश को 4 विकेट से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब एवं जिला प्रशासन के बैनर तले सांसद सांस्कृतिक जागरूकता महोत्सव के तहत डाक्टर सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स काम्पलेक्स सिगरा में खेली जा रही इस प्रतियोगिता में पहले खेलते हुए पराड़कर एकादश ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 109 रन बनाए। राजेन्द्र यादव ने 24, प्रशांत मोहन ने 40 रन बनाए। शेष बल्लेबाज दहाई की संख्या नहीं छू पाये। विद्या भास्कर एकादश की तरफ से आशुतोष राय ने दो तथा अभिषेक सिंह, ओपी सिंह व अभिषेक कुमार ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में खेलने उतरी विद्या भास्कर एकादश की टीम ने 5 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। ओपी सिंह ने 10, मैन आफ द मैच विनय सिंह ने 47 गेंद पर 3 चौके की मदद से 38 व आशुतोष राय ने नाबाद 13 रन बनाए। पराड़कर एकादश की तरफ से दीनबंधु राय व अनिल कुशवाहा ने दो-दो व प्रशांत मोहन व सागर यादव ने एक-एक विकेट लिया। सत्यम मौर्या व विपिन सर्राफ अम्पायर व एन के यादव स्कोरर रहे।
बुधवार को विश्राम दिवस है। प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल गुरूवार को सुबह 10 बजे से गर्दे एकादश और ईश्वरदेव मिश्र एकादश के बीच मैच खेला जायेगा। इसके पूर्व मीडिया रिसर्च एण्ड वेलफेयर सोसाइटी एवं सामयिक बिल्ट्स के प्रधान सम्पादक डॉ. अरविन्द सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
(कृष्ण बहादुर रावत)
संयोजक
खेल आयोजन समिति

विद्या भास्कर एकादश सेमीफाइनल में 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट

वाराणसी, 23 दिसम्बर। विद्या भास्कर एकादश ने सोमवार को डाक्टर सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स काम्पलेक्स सिगरा में आनन्द चंदोला खेल महोत्सव के तहत खेली जा रही 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता में लालजी एकादश को 16 रनों से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब एवं जिला प्रशासन के बैनर तले सांसद सांस्कृतिक जागरूकता महोत्सव के तहत खेली जा रही इस प्रतियोगिता में पहले खेलते हुए विद्या भास्कर एकादश की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 127 रन बनाए। अभिषेक सिंह ने 17, राहुल ने 25, सुब्रतो ने 25, विनय शंकर सिंह ने 21, अभिषेक कुमार ने 12 रन बनाए। लालजी एकादश की ओर से आशीष पाण्डेय ने तीन, संदीप शुक्ला ने दो विकेट लिए।
जवाब में खेलने उतरी लालजी एकादश 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 111 ही बना सकी। संदीप शुक्ला ने 39, आर, संजय ने 13 व चंद्र प्रकाश ने 10 रन बनाए। विद्या भास्कर एकादश की ओर से राहुल सिंह, अभिषेक सिंह व ओपी सिंह ने दो-दो विकेट लिए। आरपी गुप्ता व चंद्र प्रकाश अम्पायर व नन्द किशोर यादव स्कोरर रहे। इससे पहले प्रमुख समाज सेवी विनोद कुमार गिनोडिया ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मंगलवार को पराड़कर एकादश और विद्या भास्कर एकादश के बीच पूर्वाह्न 9ः30 बजे से खेला जाएगा।
(कृष्ण बहादुर रावत)
संयोजक
खेल आयोजन समिति

धमाकेदार जीत के साथ ईश्वरदेव सेमीफाइनल में 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट

वाराणसी, 22 दिसम्बर। मैन आफ द मैच सोनू (24 रन, 3 विकेट) के हरफनमौला खेल एवं रवि सिंह (51 रन) के अर्धशतकीय प्रहार की मदद से गत उपविजेता ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने यहां डाक्टर सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स काम्पलेक्स सिगरा में आनन्द चंदोला खेल महोत्सव के तहत खेली जा रही 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को लालजी एकादश को 80 रन से हरा कर लगातार दूसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब एवं जिला प्रशासन के बैनर तले सांसद सांस्कृतिक जागरूकता महोत्सव के तहत खेली जा रही इस प्रतियोगिता के मुकाबले में ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए। रवि और सोनू के अलावा अमित मिश्र प्रथम ने 30 रन बनाये। आशीष पाण्डेय ने तीन व रविकर दुबे ने दो विकेट लिए।
जवाब में खेलने उतरी लालजी एकादश ने 17.3 ओवर में 91 रन ही बना सकी। संदीप शुक्ला ने नाबाद 38, अमत वर्मा ने 15 रन की पारी खेली। सोनू के अलावा इरफान ने तीन व कप्तान पुरूषोत्तम चतुर्वेदी ने दो विकेट लिए। आरपी गुप्ता व चंद्र प्रकाश अम्पायर व नन्द किशोर यादव स्कोरर रहे। इससे पहले प्रमुख समाज सेवी दयाशंकर मिश्र ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया। आज का मौच: लालजी एकादश बनाम विद्या भास्कर एकादश पूर्वाह्न 9ः30 बजे से।
(कृष्ण बहादुर रावत)
संयोजक
खेल आयोजन समिति

पराड़कर की जीत में दीनबन्धु की घातक गेंदबाजी 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट

वाराणसी, 21 दिसम्बर। प्रशांत मोहन (49) और डा. जिनेश (24) के बीच पहले विकेट के लिए की गई 86 रनों की साझेदारी के बाद दीनबन्धु राय (5-18) की घातक गेंदबाजी के दम पर गत विजेता पराड़कर एकादश ने यहां डॉक्टर सम्पूर्णानन्द स्पार्ट्स कॉम्पलेक्स में आनन्द चंदोला खेल महोत्सव के तहत खेली जा रही 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट में गर्दे एकादश को 108 रनों से पराजित कर ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल किया।
काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब एवं जिला प्रशासन के बैनर तले सांसद सांस्कृतिक जागरूकता महोत्सव के तहत शनिवार को खेले गये मुकाबले में पराड़कर एकादश ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बनाए। प्रशांत-जिनेश के अलावा संतोष यादव ने 41 रनों की आक्रामक पारी खेली। वरूण उपाध्याय और पवन चक्रवाल ने दो-दो, अभिषेक मिश्र और आशीष शुक्ला ने एक-एक विकेट चटकाए।
जवाब में 163 रनों के लक्ष्य के साथ खेलने उतरी गर्दे एकादश की टीम दीनबंधु राय की घातक गेंदबाजी के आगे 54 रनों पर ढेर हो गई। पवन चक्रवाल 18 ही टीम की ओर से दहाई का आंकड़ा छू सके। दीनबंधु के अलावा श्रीप्रकाश, अनिल कुशवाहा, और पंकज त्रिपाठी ने एक-एक विकेट चटकाए। चंद्रप्रकाश और विपिन ने अम्पायरिंग और चंदकिशोर यादव ने स्कोरिंग की। इससे पूर्व वाराणसी पब्लिक स्कूल के निदेशक श्री नीलकांत गुप्ता और ज्योतिषाचार्य अनुपम शुक्ला ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया। आज का मौच: लालजी एकादश बनाम ईश्वरदेव मिश्र एकादश पूर्वाह्न 9ः30 बजे से।
इस मौके पर काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डा॰ अत्रि भारद्वाज, महामंत्री अखिलेश मिश्र, कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र, मंत्री विनय शंकर सिंह, कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष विकास पाठक, केडीएन राय, योगेश कुमार गुप्त, सुभाषचन्द्र सिंह, बी॰बी॰ यादव, केबी रावत, सुरेश सिंह, दीनबन्धु राय, पुरूषोत्तम चतुर्वेदी, सुरेन्द्र नारायण तिवारी, सुनील शुक्ला, शैलेश चौरसिया, अजय राय, अजय चतुर्वेदी, रोहित चतुर्वेदी, विमलेश चतुर्वेदी, सुशील मिश्र, आदि मौजूद रहे।
(कृष्ण बहादुर रावत)
संयोजक
खेल आयोजन समिति

ईश्वरदेव की जीत में चमके अमित 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट

वाराणसी, 20 दिसम्बर। मैन आफ द मैच अमित मिश्र (अजेय 37 रन, 2 विकेट) के हरफनमौला खेल की बदौलत गत उपजेता ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने आनन्द चंदोला खेल महोत्सव के तहत खेली जा रही 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट के उद्घाटन मुकाबले में विद्याभास्कर एकादश को आठ विकेट से पराजित कर दिया।
काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब एवं जिला प्रशासन के बैनर तले सांसद सांस्कृतिक जागरूकता महोत्सव के अन्तर्गत डॉक्टर सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स सिगरा में शुक्रवार को खेले गये मुकाबले में टॉस हार कर पहले खेलने को बाध्य विद्याभास्कर एकादश ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 96 रन बनायें। विनय शंकर सिंह ने 28, सुभाष राय, सुब्रतो ने 12-12 तथा राहुल ने 11 रन बनाये। अमित मिश्र के अलावा रवि सिंह ने तीन विकेट लिए। जवाब में ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने 11.4 ओवर में दो विकेट खोकर 97 रन बना लिए। अमित के अलावा अमित मिश्र द्वितीय ने 34 रन बनाये।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं समाजसेवी श्री अवधेश पाठक ने किया। इस मौके पर काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डा॰ अत्रि भारद्वाज, महामंत्री अखिलेश मिश्र, कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र, मंत्री विनय शंकर सिंह, कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष केडीएन राय, योगेश कुमार गुप्त, सुभाषचन्द्र सिंह, बी॰बी॰ यादव, राजनाथ तिवारी, शुभाकर दूबे, केबी रावत, सुरेश सिंह, जितेन्द्र श्रीवास्तव, दीनबन्धु राय, पुरूषोत्तम चतुर्वेदी, सुरेन्द्र नारायण तिवारी, उमेश गुप्ता, सुनील शुक्ला, अश्वनी श्रीवास्तव, शैलेश चौरसिया, किशोर गोरावाला, अजय राय, सोमेश्वर यादव, आनन्दवर्धन, विभूति नारायण चतुर्वेदी, अजय चतुर्वेदी, रोहित चतुर्वेदी, विमलेश चतुर्वेदी, सुशील मिश्र, आर संजय, ज्ञान सिंह रौतेला आदि मौजूद रहे।
आज का मौच:- पराड़कर एकादश बनाम गर्दे एकादश पूर्वाह्न 9ः30 बजे से।

(कृष्ण बहादुर रावत)
संयोजक
खेल आयोजन समिति

37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट आज से

वाराणसी, 19 दिसम्बर। आनन्द चन्दोला खेल महोत्सव-2024 के प्रथम चरण में 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता 20 से 27 दिसम्बर, 2024 तक डॉक्टर सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, सिगरा में सांसद सांस्कृतिक जागरूकता महोत्सव के तहत आयोजित की गयी है। काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजसेवी श्री अवधेश पाठक पूर्वाह्न 10 बजे करेंगे। टी-20 प्रारूप पर आधारित प्रतियोगिता में गत चैंपियन पराड़कर एकादश व गत उपजेता ईश्वरदेव मिश्र एकादश सहित कुल पांच टीमें भाग लेंगी। प्रतिभागी टीमों में लालजी एकादश, गर्दे एकादश व विद्याभास्कर एकादश भी शामिल हैं। उद्घाटन मुकाबला गत उपजेता ईश्वरदेव मिश्र और विद्याभास्कर एकादश के बीच खेला जायेगा।
ईश्वरदेव मिश्र एकादश (इलेक्ट्रानिक मीडिया) पुरुषोत्तम चतुर्वेदी (कप्तान), अमित मिश्रा (1), अमित मिश्रा (2), सोनू कुमार, रवि सिंह, चंदन रूपानी, संदीप गुप्ता, नीरज जायसवाल, शैलेश चौरसिया, इरफान, गोपाल मिश्रा, सैय्यद फैज, जमील अहमद, अनुज तिवारी, उमेश गुप्ता। विद्याभास्कर एकादश-(राष्ट्रीय सहारा) विनय शंकर सिंह (कप्तान), ओ0पी0 सिंह, सुभाष राय, सुब्रतो मुखर्जी, अभिषेक सिंह, राहुल सिंह, अभिषेक कुमार, रवि सिंह, अभिलेंदू द्विवेदी, देवेश सिंह, आशुतोष राय, राजकुमार प्रजापति, अजय कुमार, त्रिपुरेश राय, विरेन्द्र सिंह।
नोट: स्टेडियम में नगर निगम छोर गेट नं.-1 से प्रवेश एवं पार्किंग की सुविधा है।
कृष्ण बहादुर रावत
संयोजक
खेल आयोजन समिति

होम्योपैथ में असाध्य रोगों का निदान संभव: डा॰ दुबे वाराणसी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित हुआ स्वाथ्य शिविर

वाराणसी, 11 नवम्बर। काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब की ओर से सोमवार को पराड़कर भवन में निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शहर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ॰ आर॰ एस॰ दुबे एवं डॉ॰ कमल द्विवेदी समेत उनकी टीम के निर्देशन में किडनी, लीवर शुगर, बीपी, कोलेस्ट्रॉल समेत निःशुल्क ब्लड की जांच की गयी। इसके साथ ही निःशुल्क दवा का भी वितरण किया गया। आनन्द होम्योपैथिक क्लिनिक एवं रिसर्च सेन्टर एवं शांति फाउण्डेशन की ओर से आयोजित शिविर में सैकड़ों की सख्ंया में पत्रकार व उनके परिजनों ने स्वाथ्य शिविर का लाभ उठाया। इस मौके पर डा॰ आर॰ एस॰ दुबे ने कहा कि असाध्य रोगों का इलाज होम्योपैथ मंे ही सम्भव रहा है। कोरोना काल में होम्योपैथ ने मरीजों का इलाज कर सफलता पायी है। जांच में एसबीएल एवं बायोजीन लैब का भी सहयोग रहा। जिसमें प्रो॰ डा॰ हरिद्वार शर्मा, डा॰ दिलीप मिश्रा, आनन्द द्विवेदी, उत्तम पाण्डेय, अनिल यादव, संजय पाल, अनीश श्रीवास्तव, मनीष तोमर, दिनेश सिंह, आदि मौजूद थे। चिकित्सकों का स्वागत वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र, मंत्री विनय शंकर सिंह एवं काशी पत्रकार संघ के कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने किया। शिविर में मुख्य रूप से संघ के अध्यक्ष डा॰ अत्रि भारद्वाज, महामंत्री अखिलेश मिश्र, पूर्व अध्यक्ष केडीएन राय, योगेश कुमार गुप्त, क्लब के कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार सुशील श्रीवास्तव, डा॰ दयानन्द, डा॰ नागेन्द्र पाठक, आशुतोष पाण्डेय, अजय राय, शुभाकर दुबे, रोहित चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।
विनय शंकर सिंह
मंत्री

सीएम से वार्ता कर पत्रकारों को दिलाएगे सम्मानजनक पेंशन व स्वास्थ्य सुविधा: अनिल राजभर

स्वतंत्रता आंदोलन और राष्ट्र निर्माण में पत्रकारों की अहम भूमिका स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित हुए 14 वरिष्ठ पत्रकार वाराणसी। स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर राष्ट्र निर्माण में पत्रकारों की अहम भूमिका रही है। ऐसे में हम सभी का नैतिक कर्तव्य है कि पत्रकारों के जीवन में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने में अपनी अहम भूमिका निभाएं, ताकि पत्रकारों की मूलभूत समस्याओं का निदान हो सके। उक्त बातें सूबे के कैबिनेट मंत्री (श्रम एवम नियोजन विभाग) अनिल राजभर ने स्वतंत्रता दिवस पर काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित वरिष्ठ पत्रकारों के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपने विचार व्यक्त किए। श्री राजभर ने यह भी कहा की पत्रकारों को पेंशन व उनके स्वास्थ्य संबंधी मांगों पर अमल के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर जल्द ही कोई ठोस निर्णय लेंगे। इसके लिए उन्होंने 15 सितंबर से पूर्व श्रम विभाग की एक बैठक भी बुलाई है ताकि पत्रकारों की अधिकतर मांगों पर विचार कर उन्हें इसका लाभ दिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेशों खासकर महाराष्ट्र में पत्रकारों के हित में चलाई जा रही योजनाओं का अध्ययन कर उसे प्रदेश में लागू करने के लिए सीएम के साथ वार्ता करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महापौर अशोक तिवारी ने कहा कि पत्रकार कभी रिटायर नहीं होते। वह अपनी लेखनी से हमेशा समाज को नई दिशा देते हैं। भाजपा विधायक डा॰ अवधेश सिंह ने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण के लिए वह जल्द ही मुख्यमंत्री से पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात कराएंगे ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। एमएलसी धर्मेंद्र राय ने कहा की वह खुद पत्रकार रहे हैं। लिहाजा उनकी समस्या के निराकारण के लिए मुख्यमंत्री सरकार से वार्ता करेंगे। एमएलसी आशुतोष सिनहा ने कहा तक वह तब तक सदन में आवाज उठाते रहेंगे जब तक प्रदेश सरकार पत्रकारों के हित में कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने पत्रकारिता में अतुलनीय योगदान देने वाले सर्वश्री शुभाकर दुबे, गोपेश पांडेय, डा॰ अत्रि भारद्वाज, जियालाल, जयनारायण मिश्र, जलेश्वर उपाध्याय, डा, प्रभा रानी, आर॰एस॰एस॰ सोलंकी, आशीष बागची, सैयद नजीर हुसैन, प्रदीप कुमार, रामाश्रय सिंह समेत 14 पत्रकारों को अंगवस्त्रम और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रतिभावान बच्चे भावना श्रीवास्तव और लक्ष्य केसरी को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अत्रि भारद्वाज, धन्यवाद प्रकाश महामंत्री अखिलेश मिश्र, अतिथिओ का स्वागत वाराणसी प्रेस क्लब के मंत्री विनय शंकर सिंह और कोषाध्यक्ष संदीप गुप्त ने किया। कार्यक्रम का संचालन वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र ने किया। इससे पूर्व पूर्वाह्न संघ के अध्यक्ष डा॰ अत्रि भारद्वाज ने संघ भवन पर ध्वजारोहण किया। कोविड में मृत पत्रकार की पत्नी को मिलेगा मुआवजा वाराणसी। शहर के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार रमेंद्र सिंह की कोरोना काल के दौरान हुई असामयिक निधन के मामले में जल्द ही उनके परिवार को राज्य सरकार की ओर से मुआवजा मिलने की संभावना है। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा है की जल्द ही इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से वार्ता करके परिवार को मुआवजा दिलाया जायेगा। रमेंद्र सिंह को केंद्र सरकार की ओर से मुआवजा राशि मिल गई लेकिन राज्य सरकार की ओर से अब तक नही मिल पाई है। परिवार आज भी मुफलिसी का शिकार है। कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी: कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार रजनीश त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष योगेश गुप्त, राजनाथ तिवारी, केडीएन राय, सुभाष सिंह, काशी पत्रकार संघ के कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, मंत्री सुनील शुक्ला, अश्वनी श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, अभिषेक सिंह, देव कुमार केसरी, मुन्ना लाल साहनी, वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष पांडेय, रमेश राय, दीनबंधु राय, जितेंद्र श्रीवास्तव, अजय चतुर्वेदी, आर संजय, रोहित चतुर्वेदी, चेतन श्रीवास्तव, अजय राय, अजीत सिंह, अजय पांडेय, अंबरीश सिंह, कैलाश यादव, सुधीर गरोड़कर, कमलेश चतुर्वेदी, अमित शर्मा, हरी बाबू श्रीवास्तव, पुरुषोत्तम चतुर्वेदी समेत तमाम पत्रकार एवं उनके परिजन मौजूद थे। विनय शंकर सिंह मंत्री