फोन-0542-2333378
ईमेल: varanasipressclub@gmail.com

समाचार

गत विजेता पराड़कर को हरा विद्या भास्कर एकादश फाइनल में मैंन आफ द मैच विनय ने बनाए शानदार 38 रन 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट

वाराणसी, 24 दिसम्बर। विद्या भास्कर एकादश ने मंगलवार को आनन्द चंदोला खेल महोत्सव के तहत खेली जा रही 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता में गत विजेता पराड़कर एकादश को 4 विकेट से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब एवं जिला प्रशासन के बैनर तले सांसद सांस्कृतिक जागरूकता महोत्सव के तहत डाक्टर सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स काम्पलेक्स सिगरा में खेली जा रही इस प्रतियोगिता में पहले खेलते हुए पराड़कर एकादश ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 109 रन बनाए। राजेन्द्र यादव ने 24, प्रशांत मोहन ने 40 रन बनाए। शेष बल्लेबाज दहाई की संख्या नहीं छू पाये। विद्या भास्कर एकादश की तरफ से आशुतोष राय ने दो तथा अभिषेक सिंह, ओपी सिंह व अभिषेक कुमार ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में खेलने उतरी विद्या भास्कर एकादश की टीम ने 5 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। ओपी सिंह ने 10, मैन आफ द मैच विनय सिंह ने 47 गेंद पर 3 चौके की मदद से 38 व आशुतोष राय ने नाबाद 13 रन बनाए। पराड़कर एकादश की तरफ से दीनबंधु राय व अनिल कुशवाहा ने दो-दो व प्रशांत मोहन व सागर यादव ने एक-एक विकेट लिया। सत्यम मौर्या व विपिन सर्राफ अम्पायर व एन के यादव स्कोरर रहे।
बुधवार को विश्राम दिवस है। प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल गुरूवार को सुबह 10 बजे से गर्दे एकादश और ईश्वरदेव मिश्र एकादश के बीच मैच खेला जायेगा। इसके पूर्व मीडिया रिसर्च एण्ड वेलफेयर सोसाइटी एवं सामयिक बिल्ट्स के प्रधान सम्पादक डॉ. अरविन्द सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
(कृष्ण बहादुर रावत)
संयोजक
खेल आयोजन समिति

विद्या भास्कर एकादश सेमीफाइनल में 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट

वाराणसी, 23 दिसम्बर। विद्या भास्कर एकादश ने सोमवार को डाक्टर सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स काम्पलेक्स सिगरा में आनन्द चंदोला खेल महोत्सव के तहत खेली जा रही 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता में लालजी एकादश को 16 रनों से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब एवं जिला प्रशासन के बैनर तले सांसद सांस्कृतिक जागरूकता महोत्सव के तहत खेली जा रही इस प्रतियोगिता में पहले खेलते हुए विद्या भास्कर एकादश की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 127 रन बनाए। अभिषेक सिंह ने 17, राहुल ने 25, सुब्रतो ने 25, विनय शंकर सिंह ने 21, अभिषेक कुमार ने 12 रन बनाए। लालजी एकादश की ओर से आशीष पाण्डेय ने तीन, संदीप शुक्ला ने दो विकेट लिए।
जवाब में खेलने उतरी लालजी एकादश 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 111 ही बना सकी। संदीप शुक्ला ने 39, आर, संजय ने 13 व चंद्र प्रकाश ने 10 रन बनाए। विद्या भास्कर एकादश की ओर से राहुल सिंह, अभिषेक सिंह व ओपी सिंह ने दो-दो विकेट लिए। आरपी गुप्ता व चंद्र प्रकाश अम्पायर व नन्द किशोर यादव स्कोरर रहे। इससे पहले प्रमुख समाज सेवी विनोद कुमार गिनोडिया ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मंगलवार को पराड़कर एकादश और विद्या भास्कर एकादश के बीच पूर्वाह्न 9ः30 बजे से खेला जाएगा।
(कृष्ण बहादुर रावत)
संयोजक
खेल आयोजन समिति

धमाकेदार जीत के साथ ईश्वरदेव सेमीफाइनल में 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट

वाराणसी, 22 दिसम्बर। मैन आफ द मैच सोनू (24 रन, 3 विकेट) के हरफनमौला खेल एवं रवि सिंह (51 रन) के अर्धशतकीय प्रहार की मदद से गत उपविजेता ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने यहां डाक्टर सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स काम्पलेक्स सिगरा में आनन्द चंदोला खेल महोत्सव के तहत खेली जा रही 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को लालजी एकादश को 80 रन से हरा कर लगातार दूसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब एवं जिला प्रशासन के बैनर तले सांसद सांस्कृतिक जागरूकता महोत्सव के तहत खेली जा रही इस प्रतियोगिता के मुकाबले में ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए। रवि और सोनू के अलावा अमित मिश्र प्रथम ने 30 रन बनाये। आशीष पाण्डेय ने तीन व रविकर दुबे ने दो विकेट लिए।
जवाब में खेलने उतरी लालजी एकादश ने 17.3 ओवर में 91 रन ही बना सकी। संदीप शुक्ला ने नाबाद 38, अमत वर्मा ने 15 रन की पारी खेली। सोनू के अलावा इरफान ने तीन व कप्तान पुरूषोत्तम चतुर्वेदी ने दो विकेट लिए। आरपी गुप्ता व चंद्र प्रकाश अम्पायर व नन्द किशोर यादव स्कोरर रहे। इससे पहले प्रमुख समाज सेवी दयाशंकर मिश्र ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया। आज का मौच: लालजी एकादश बनाम विद्या भास्कर एकादश पूर्वाह्न 9ः30 बजे से।
(कृष्ण बहादुर रावत)
संयोजक
खेल आयोजन समिति

पराड़कर की जीत में दीनबन्धु की घातक गेंदबाजी 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट

वाराणसी, 21 दिसम्बर। प्रशांत मोहन (49) और डा. जिनेश (24) के बीच पहले विकेट के लिए की गई 86 रनों की साझेदारी के बाद दीनबन्धु राय (5-18) की घातक गेंदबाजी के दम पर गत विजेता पराड़कर एकादश ने यहां डॉक्टर सम्पूर्णानन्द स्पार्ट्स कॉम्पलेक्स में आनन्द चंदोला खेल महोत्सव के तहत खेली जा रही 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट में गर्दे एकादश को 108 रनों से पराजित कर ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल किया।
काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब एवं जिला प्रशासन के बैनर तले सांसद सांस्कृतिक जागरूकता महोत्सव के तहत शनिवार को खेले गये मुकाबले में पराड़कर एकादश ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बनाए। प्रशांत-जिनेश के अलावा संतोष यादव ने 41 रनों की आक्रामक पारी खेली। वरूण उपाध्याय और पवन चक्रवाल ने दो-दो, अभिषेक मिश्र और आशीष शुक्ला ने एक-एक विकेट चटकाए।
जवाब में 163 रनों के लक्ष्य के साथ खेलने उतरी गर्दे एकादश की टीम दीनबंधु राय की घातक गेंदबाजी के आगे 54 रनों पर ढेर हो गई। पवन चक्रवाल 18 ही टीम की ओर से दहाई का आंकड़ा छू सके। दीनबंधु के अलावा श्रीप्रकाश, अनिल कुशवाहा, और पंकज त्रिपाठी ने एक-एक विकेट चटकाए। चंद्रप्रकाश और विपिन ने अम्पायरिंग और चंदकिशोर यादव ने स्कोरिंग की। इससे पूर्व वाराणसी पब्लिक स्कूल के निदेशक श्री नीलकांत गुप्ता और ज्योतिषाचार्य अनुपम शुक्ला ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया। आज का मौच: लालजी एकादश बनाम ईश्वरदेव मिश्र एकादश पूर्वाह्न 9ः30 बजे से।
इस मौके पर काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डा॰ अत्रि भारद्वाज, महामंत्री अखिलेश मिश्र, कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र, मंत्री विनय शंकर सिंह, कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष विकास पाठक, केडीएन राय, योगेश कुमार गुप्त, सुभाषचन्द्र सिंह, बी॰बी॰ यादव, केबी रावत, सुरेश सिंह, दीनबन्धु राय, पुरूषोत्तम चतुर्वेदी, सुरेन्द्र नारायण तिवारी, सुनील शुक्ला, शैलेश चौरसिया, अजय राय, अजय चतुर्वेदी, रोहित चतुर्वेदी, विमलेश चतुर्वेदी, सुशील मिश्र, आदि मौजूद रहे।
(कृष्ण बहादुर रावत)
संयोजक
खेल आयोजन समिति

ईश्वरदेव की जीत में चमके अमित 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट

वाराणसी, 20 दिसम्बर। मैन आफ द मैच अमित मिश्र (अजेय 37 रन, 2 विकेट) के हरफनमौला खेल की बदौलत गत उपजेता ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने आनन्द चंदोला खेल महोत्सव के तहत खेली जा रही 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट के उद्घाटन मुकाबले में विद्याभास्कर एकादश को आठ विकेट से पराजित कर दिया।
काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब एवं जिला प्रशासन के बैनर तले सांसद सांस्कृतिक जागरूकता महोत्सव के अन्तर्गत डॉक्टर सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स सिगरा में शुक्रवार को खेले गये मुकाबले में टॉस हार कर पहले खेलने को बाध्य विद्याभास्कर एकादश ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 96 रन बनायें। विनय शंकर सिंह ने 28, सुभाष राय, सुब्रतो ने 12-12 तथा राहुल ने 11 रन बनाये। अमित मिश्र के अलावा रवि सिंह ने तीन विकेट लिए। जवाब में ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने 11.4 ओवर में दो विकेट खोकर 97 रन बना लिए। अमित के अलावा अमित मिश्र द्वितीय ने 34 रन बनाये।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं समाजसेवी श्री अवधेश पाठक ने किया। इस मौके पर काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डा॰ अत्रि भारद्वाज, महामंत्री अखिलेश मिश्र, कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र, मंत्री विनय शंकर सिंह, कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष केडीएन राय, योगेश कुमार गुप्त, सुभाषचन्द्र सिंह, बी॰बी॰ यादव, राजनाथ तिवारी, शुभाकर दूबे, केबी रावत, सुरेश सिंह, जितेन्द्र श्रीवास्तव, दीनबन्धु राय, पुरूषोत्तम चतुर्वेदी, सुरेन्द्र नारायण तिवारी, उमेश गुप्ता, सुनील शुक्ला, अश्वनी श्रीवास्तव, शैलेश चौरसिया, किशोर गोरावाला, अजय राय, सोमेश्वर यादव, आनन्दवर्धन, विभूति नारायण चतुर्वेदी, अजय चतुर्वेदी, रोहित चतुर्वेदी, विमलेश चतुर्वेदी, सुशील मिश्र, आर संजय, ज्ञान सिंह रौतेला आदि मौजूद रहे।
आज का मौच:- पराड़कर एकादश बनाम गर्दे एकादश पूर्वाह्न 9ः30 बजे से।

(कृष्ण बहादुर रावत)
संयोजक
खेल आयोजन समिति

37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट आज से

वाराणसी, 19 दिसम्बर। आनन्द चन्दोला खेल महोत्सव-2024 के प्रथम चरण में 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता 20 से 27 दिसम्बर, 2024 तक डॉक्टर सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, सिगरा में सांसद सांस्कृतिक जागरूकता महोत्सव के तहत आयोजित की गयी है। काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजसेवी श्री अवधेश पाठक पूर्वाह्न 10 बजे करेंगे। टी-20 प्रारूप पर आधारित प्रतियोगिता में गत चैंपियन पराड़कर एकादश व गत उपजेता ईश्वरदेव मिश्र एकादश सहित कुल पांच टीमें भाग लेंगी। प्रतिभागी टीमों में लालजी एकादश, गर्दे एकादश व विद्याभास्कर एकादश भी शामिल हैं। उद्घाटन मुकाबला गत उपजेता ईश्वरदेव मिश्र और विद्याभास्कर एकादश के बीच खेला जायेगा।
ईश्वरदेव मिश्र एकादश (इलेक्ट्रानिक मीडिया) पुरुषोत्तम चतुर्वेदी (कप्तान), अमित मिश्रा (1), अमित मिश्रा (2), सोनू कुमार, रवि सिंह, चंदन रूपानी, संदीप गुप्ता, नीरज जायसवाल, शैलेश चौरसिया, इरफान, गोपाल मिश्रा, सैय्यद फैज, जमील अहमद, अनुज तिवारी, उमेश गुप्ता। विद्याभास्कर एकादश-(राष्ट्रीय सहारा) विनय शंकर सिंह (कप्तान), ओ0पी0 सिंह, सुभाष राय, सुब्रतो मुखर्जी, अभिषेक सिंह, राहुल सिंह, अभिषेक कुमार, रवि सिंह, अभिलेंदू द्विवेदी, देवेश सिंह, आशुतोष राय, राजकुमार प्रजापति, अजय कुमार, त्रिपुरेश राय, विरेन्द्र सिंह।
नोट: स्टेडियम में नगर निगम छोर गेट नं.-1 से प्रवेश एवं पार्किंग की सुविधा है।
कृष्ण बहादुर रावत
संयोजक
खेल आयोजन समिति

होम्योपैथ में असाध्य रोगों का निदान संभव: डा॰ दुबे वाराणसी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित हुआ स्वाथ्य शिविर

वाराणसी, 11 नवम्बर। काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब की ओर से सोमवार को पराड़कर भवन में निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शहर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ॰ आर॰ एस॰ दुबे एवं डॉ॰ कमल द्विवेदी समेत उनकी टीम के निर्देशन में किडनी, लीवर शुगर, बीपी, कोलेस्ट्रॉल समेत निःशुल्क ब्लड की जांच की गयी। इसके साथ ही निःशुल्क दवा का भी वितरण किया गया। आनन्द होम्योपैथिक क्लिनिक एवं रिसर्च सेन्टर एवं शांति फाउण्डेशन की ओर से आयोजित शिविर में सैकड़ों की सख्ंया में पत्रकार व उनके परिजनों ने स्वाथ्य शिविर का लाभ उठाया। इस मौके पर डा॰ आर॰ एस॰ दुबे ने कहा कि असाध्य रोगों का इलाज होम्योपैथ मंे ही सम्भव रहा है। कोरोना काल में होम्योपैथ ने मरीजों का इलाज कर सफलता पायी है। जांच में एसबीएल एवं बायोजीन लैब का भी सहयोग रहा। जिसमें प्रो॰ डा॰ हरिद्वार शर्मा, डा॰ दिलीप मिश्रा, आनन्द द्विवेदी, उत्तम पाण्डेय, अनिल यादव, संजय पाल, अनीश श्रीवास्तव, मनीष तोमर, दिनेश सिंह, आदि मौजूद थे। चिकित्सकों का स्वागत वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र, मंत्री विनय शंकर सिंह एवं काशी पत्रकार संघ के कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने किया। शिविर में मुख्य रूप से संघ के अध्यक्ष डा॰ अत्रि भारद्वाज, महामंत्री अखिलेश मिश्र, पूर्व अध्यक्ष केडीएन राय, योगेश कुमार गुप्त, क्लब के कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार सुशील श्रीवास्तव, डा॰ दयानन्द, डा॰ नागेन्द्र पाठक, आशुतोष पाण्डेय, अजय राय, शुभाकर दुबे, रोहित चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।
विनय शंकर सिंह
मंत्री

सीएम से वार्ता कर पत्रकारों को दिलाएगे सम्मानजनक पेंशन व स्वास्थ्य सुविधा: अनिल राजभर

स्वतंत्रता आंदोलन और राष्ट्र निर्माण में पत्रकारों की अहम भूमिका स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित हुए 14 वरिष्ठ पत्रकार वाराणसी। स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर राष्ट्र निर्माण में पत्रकारों की अहम भूमिका रही है। ऐसे में हम सभी का नैतिक कर्तव्य है कि पत्रकारों के जीवन में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने में अपनी अहम भूमिका निभाएं, ताकि पत्रकारों की मूलभूत समस्याओं का निदान हो सके। उक्त बातें सूबे के कैबिनेट मंत्री (श्रम एवम नियोजन विभाग) अनिल राजभर ने स्वतंत्रता दिवस पर काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित वरिष्ठ पत्रकारों के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपने विचार व्यक्त किए। श्री राजभर ने यह भी कहा की पत्रकारों को पेंशन व उनके स्वास्थ्य संबंधी मांगों पर अमल के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर जल्द ही कोई ठोस निर्णय लेंगे। इसके लिए उन्होंने 15 सितंबर से पूर्व श्रम विभाग की एक बैठक भी बुलाई है ताकि पत्रकारों की अधिकतर मांगों पर विचार कर उन्हें इसका लाभ दिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेशों खासकर महाराष्ट्र में पत्रकारों के हित में चलाई जा रही योजनाओं का अध्ययन कर उसे प्रदेश में लागू करने के लिए सीएम के साथ वार्ता करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महापौर अशोक तिवारी ने कहा कि पत्रकार कभी रिटायर नहीं होते। वह अपनी लेखनी से हमेशा समाज को नई दिशा देते हैं। भाजपा विधायक डा॰ अवधेश सिंह ने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण के लिए वह जल्द ही मुख्यमंत्री से पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात कराएंगे ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। एमएलसी धर्मेंद्र राय ने कहा की वह खुद पत्रकार रहे हैं। लिहाजा उनकी समस्या के निराकारण के लिए मुख्यमंत्री सरकार से वार्ता करेंगे। एमएलसी आशुतोष सिनहा ने कहा तक वह तब तक सदन में आवाज उठाते रहेंगे जब तक प्रदेश सरकार पत्रकारों के हित में कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने पत्रकारिता में अतुलनीय योगदान देने वाले सर्वश्री शुभाकर दुबे, गोपेश पांडेय, डा॰ अत्रि भारद्वाज, जियालाल, जयनारायण मिश्र, जलेश्वर उपाध्याय, डा, प्रभा रानी, आर॰एस॰एस॰ सोलंकी, आशीष बागची, सैयद नजीर हुसैन, प्रदीप कुमार, रामाश्रय सिंह समेत 14 पत्रकारों को अंगवस्त्रम और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रतिभावान बच्चे भावना श्रीवास्तव और लक्ष्य केसरी को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अत्रि भारद्वाज, धन्यवाद प्रकाश महामंत्री अखिलेश मिश्र, अतिथिओ का स्वागत वाराणसी प्रेस क्लब के मंत्री विनय शंकर सिंह और कोषाध्यक्ष संदीप गुप्त ने किया। कार्यक्रम का संचालन वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र ने किया। इससे पूर्व पूर्वाह्न संघ के अध्यक्ष डा॰ अत्रि भारद्वाज ने संघ भवन पर ध्वजारोहण किया। कोविड में मृत पत्रकार की पत्नी को मिलेगा मुआवजा वाराणसी। शहर के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार रमेंद्र सिंह की कोरोना काल के दौरान हुई असामयिक निधन के मामले में जल्द ही उनके परिवार को राज्य सरकार की ओर से मुआवजा मिलने की संभावना है। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा है की जल्द ही इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से वार्ता करके परिवार को मुआवजा दिलाया जायेगा। रमेंद्र सिंह को केंद्र सरकार की ओर से मुआवजा राशि मिल गई लेकिन राज्य सरकार की ओर से अब तक नही मिल पाई है। परिवार आज भी मुफलिसी का शिकार है। कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी: कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार रजनीश त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष योगेश गुप्त, राजनाथ तिवारी, केडीएन राय, सुभाष सिंह, काशी पत्रकार संघ के कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, मंत्री सुनील शुक्ला, अश्वनी श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, अभिषेक सिंह, देव कुमार केसरी, मुन्ना लाल साहनी, वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष पांडेय, रमेश राय, दीनबंधु राय, जितेंद्र श्रीवास्तव, अजय चतुर्वेदी, आर संजय, रोहित चतुर्वेदी, चेतन श्रीवास्तव, अजय राय, अजीत सिंह, अजय पांडेय, अंबरीश सिंह, कैलाश यादव, सुधीर गरोड़कर, कमलेश चतुर्वेदी, अमित शर्मा, हरी बाबू श्रीवास्तव, पुरुषोत्तम चतुर्वेदी समेत तमाम पत्रकार एवं उनके परिजन मौजूद थे। विनय शंकर सिंह मंत्री