फोन-0542-2333378
ईमेल: varanasipressclub@gmail.com

समाचार

गत विजेता पराड़कर को हरा विद्या भास्कर एकादश फाइनल में मैंन आफ द मैच विनय ने बनाए शानदार 38 रन 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट

वाराणसी, 24 दिसम्बर। विद्या भास्कर एकादश ने मंगलवार को आनन्द चंदोला खेल महोत्सव के तहत खेली जा रही 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता में गत विजेता पराड़कर एकादश को 4 विकेट से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब एवं जिला प्रशासन के बैनर तले सांसद सांस्कृतिक जागरूकता महोत्सव के तहत डाक्टर सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स काम्पलेक्स सिगरा में खेली जा रही इस प्रतियोगिता में पहले खेलते हुए पराड़कर एकादश ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 109 रन बनाए। राजेन्द्र यादव ने 24, प्रशांत मोहन ने 40 रन बनाए। शेष बल्लेबाज दहाई की संख्या नहीं छू पाये। विद्या भास्कर एकादश की तरफ से आशुतोष राय ने दो तथा अभिषेक सिंह, ओपी सिंह व अभिषेक कुमार ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में खेलने उतरी विद्या भास्कर एकादश की टीम ने 5 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। ओपी सिंह ने 10, मैन आफ द मैच विनय सिंह ने 47 गेंद पर 3 चौके की मदद से 38 व आशुतोष राय ने नाबाद 13 रन बनाए। पराड़कर एकादश की तरफ से दीनबंधु राय व अनिल कुशवाहा ने दो-दो व प्रशांत मोहन व सागर यादव ने एक-एक विकेट लिया। सत्यम मौर्या व विपिन सर्राफ अम्पायर व एन के यादव स्कोरर रहे।
बुधवार को विश्राम दिवस है। प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल गुरूवार को सुबह 10 बजे से गर्दे एकादश और ईश्वरदेव मिश्र एकादश के बीच मैच खेला जायेगा। इसके पूर्व मीडिया रिसर्च एण्ड वेलफेयर सोसाइटी एवं सामयिक बिल्ट्स के प्रधान सम्पादक डॉ. अरविन्द सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
(कृष्ण बहादुर रावत)
संयोजक
खेल आयोजन समिति