सन् 1955 में हिंदी पत्रकारिता के प्राण तथा संपादकाचार्य पंडित बाबूराव विष्णु पराड़कर के गोलोकवास के बाद ‘संघ’ ने उनकी स्मृति में एक भवन निर्माण की योजना तैयार की जिससे भावी पत्रकार पराड़कर जी के व्यक्तित्व व कृतित्व से प्रेरणा लेकर पत्रकारिता के उच्च आदर्शों की रक्षा में भूमिका निभा सकें। पराड़कर जी के प्रिय शिष्य प्रदेश के सूचना मंत्री पंडित कमलापति त्रिपाठी ने ही 15 अगस्त 1955 को पराड़कर स्मृति भवन का शिलान्यास किया।सन् 1970 में ईश्वर चंद्र सिनहा के अध्यक्ष चुने जाने पर ‘संघ’ की सक्रियता ने गति पकड़ी। पराड़कर स्मृति भवन से संलग्न उद्यान में पराड़कर जी की प्रतिमा स्थापित की गयी । अनावरण प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिभुवन नारायण सिंह ने 16 नवंबर 1970 को किया।
वर्ष 1976 में 01 अगस्त को तत्कालीन मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने पराड़कर स्मृति भवन के प्रथम तल पर सभा कक्ष का शिलान्यास किया। उन्होंने इसके लिए अनुदान भी दिया। सभा कक्ष का उद्घाटन पत्रकारिता दिवस पर 1979 में प्रदेश के मुख्यमंत्री बनारसी दास ने किया। भवन के सुन्दरी व विस्तारीकरण के क्रम में शहर दक्षिणी के विधायक व पूर्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा॰ नीलकण्ठ तिवारी ने अपनी विधायक निधि (वर्ष 2021-22) से 16.02 लाख रुपए की लागत से निर्मित ‘दीनानाथ गुप्त स्मृति सभाकक्ष’ का उद्घाटन 15 मार्च, 2023 को किया। इसके साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी पराड़कर स्मृति भवन के सुंदरीकरण व रखरखाव में आर्थिक सहयोग देते हुए अपनी भूमिका निभायी।