वाराणसी, 23 दिसम्बर। विद्या भास्कर एकादश ने सोमवार को डाक्टर सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स काम्पलेक्स सिगरा में आनन्द चंदोला खेल महोत्सव के तहत खेली जा रही 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता में लालजी एकादश को 16 रनों से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब एवं जिला प्रशासन के बैनर तले सांसद सांस्कृतिक जागरूकता महोत्सव के तहत खेली जा रही इस प्रतियोगिता में पहले खेलते हुए विद्या भास्कर एकादश की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 127 रन बनाए। अभिषेक सिंह ने 17, राहुल ने 25, सुब्रतो ने 25, विनय शंकर सिंह ने 21, अभिषेक कुमार ने 12 रन बनाए। लालजी एकादश की ओर से आशीष पाण्डेय ने तीन, संदीप शुक्ला ने दो विकेट लिए।
जवाब में खेलने उतरी लालजी एकादश 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 111 ही बना सकी। संदीप शुक्ला ने 39, आर, संजय ने 13 व चंद्र प्रकाश ने 10 रन बनाए। विद्या भास्कर एकादश की ओर से राहुल सिंह, अभिषेक सिंह व ओपी सिंह ने दो-दो विकेट लिए। आरपी गुप्ता व चंद्र प्रकाश अम्पायर व नन्द किशोर यादव स्कोरर रहे। इससे पहले प्रमुख समाज सेवी विनोद कुमार गिनोडिया ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मंगलवार को पराड़कर एकादश और विद्या भास्कर एकादश के बीच पूर्वाह्न 9ः30 बजे से खेला जाएगा।
(कृष्ण बहादुर रावत)
संयोजक
खेल आयोजन समिति