
मान्यवर,
स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘‘काशी पत्रकार संघ’’ से संचालित ‘‘वाराणसी प्रेस क्लब’’ द्वारा पराड़कर स्मृति भवन के गर्दे सभागार में सांस्कृतिक संध्या एवं सम्मान समारोह 15 अगस्त (शुक्रवार) को शाम 06:00 बजे से आयोजित है। इस अवसर पर पत्रकार एवं संगठन हित में कार्य करने वाले संघ एवं क्लब के पूर्व अध्यक्षों को सम्मानित किया जायेगा, साथ ही सदस्यों के प्रतिभावान बच्चों का भी सम्मान होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद ईश्वरचन्द्र सिनहा स्मृति सभागार में रात्रिभोज आयोजित है। इस अवसर पर आप सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।
चन्दन रूपानी
अध्यक्ष