वाराणसी, 19 दिसम्बर। आनन्द चन्दोला खेल महोत्सव-2024 के प्रथम चरण में 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता 20 से 27 दिसम्बर, 2024 तक डॉक्टर सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, सिगरा में सांसद सांस्कृतिक जागरूकता महोत्सव के तहत आयोजित की गयी है। काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजसेवी श्री अवधेश पाठक पूर्वाह्न 10 बजे करेंगे। टी-20 प्रारूप पर आधारित प्रतियोगिता में गत चैंपियन पराड़कर एकादश व गत उपजेता ईश्वरदेव मिश्र एकादश सहित कुल पांच टीमें भाग लेंगी। प्रतिभागी टीमों में लालजी एकादश, गर्दे एकादश व विद्याभास्कर एकादश भी शामिल हैं। उद्घाटन मुकाबला गत उपजेता ईश्वरदेव मिश्र और विद्याभास्कर एकादश के बीच खेला जायेगा।
ईश्वरदेव मिश्र एकादश (इलेक्ट्रानिक मीडिया) पुरुषोत्तम चतुर्वेदी (कप्तान), अमित मिश्रा (1), अमित मिश्रा (2), सोनू कुमार, रवि सिंह, चंदन रूपानी, संदीप गुप्ता, नीरज जायसवाल, शैलेश चौरसिया, इरफान, गोपाल मिश्रा, सैय्यद फैज, जमील अहमद, अनुज तिवारी, उमेश गुप्ता। विद्याभास्कर एकादश-(राष्ट्रीय सहारा) विनय शंकर सिंह (कप्तान), ओ0पी0 सिंह, सुभाष राय, सुब्रतो मुखर्जी, अभिषेक सिंह, राहुल सिंह, अभिषेक कुमार, रवि सिंह, अभिलेंदू द्विवेदी, देवेश सिंह, आशुतोष राय, राजकुमार प्रजापति, अजय कुमार, त्रिपुरेश राय, विरेन्द्र सिंह।
नोट: स्टेडियम में नगर निगम छोर गेट नं.-1 से प्रवेश एवं पार्किंग की सुविधा है।
कृष्ण बहादुर रावत
संयोजक
खेल आयोजन समिति