फोन-0542-2333378
ईमेल: varanasipressclub@gmail.com

समाचार

पूर्व अध्यक्षों का उनके आवास पर जाकर किया सम्मान

वाराणसी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर काशी पत्रकार संघ एवं वाराणसी प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्षों का सम्मान पराड़कर स्मृति भवन में किया गया। इस समारोह में अपरिहार्य कारणों से कार्यक्रम में शामिल न हो पाने वाले पूर्व अध्यक्षों का सम्मान प्रेस क्लब अध्यक्ष चंदन रु पानी व मंत्री विनय शंकर सिंह द्वारा मंगलवार को उनके आवास पर किया। सर्वप्रथम काशी पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष संजय अस्थाना के दारानगर स्थित आवास, पूर्व अध्यक्ष विकास पाठक के सिगरा स्थित आवास तथा पूर्व अध्यक्ष बीबी यादव के तेलियाबाग स्थित आवास पर जाकर उन्हें 'कलम के योद्धा' का सम्मान पत्र व अंगवस्त्रम प्रदान कर अभिनंदन किया।