फोन-0542-2333378
ईमेल: varanasipressclub@gmail.com

समाचार

मीडियाकर्मियों के लिए होम्योपैथी चिकित्सा शिविर 23 को

वाराणसी, 20 सितम्बर, 2025। काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब की तरफ से होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन 23 सितंबर को पूर्वाह्न 10ः00 बजे से अपराह्न 2ः00 तक पराड़कर स्मृति भवन में आयोजित किया गया है। इस शिविर में मरीज को परामर्श के साथ ही दवाएं भी निःशुल्क वितरित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस शिविर में सरकारी चिकित्सक की सेवाएं मिलेंगी। ताकि यदि किसी का इलाज आगे भी चलेगा, तो उन्हें यह सेवाएं निशुल्क मिलती रहेंगी। शिविर में जिला होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ रचना श्रीवास्तव के अतिरिक्त डॉ॰ अनिल गुप्ता, डॉ॰ विनीत पाण्डेय, डॉ॰ शशिघर पाण्डेय अपनी सेवाएं देंगे। यह चिकित्सा शिविर हर तरह के मरीजों के लिए उपयोगी होगा। इसमें मौसमी बीमारियों के साथ ही अन्य बीमारियों का भी ईलाज होगा।
विनय शंकर सिंह
मंत्री